मथुरा: धर्म की नगरी को साफ सुथरा रखने के लिए प्रशासन भले ही लाख दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिले में हर तरफ कूड़े कचरे का अंबार और सीवर का गंदा पानी सड़कों पर हिलोरें मारता रहता है. धर्म की नगरी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थ यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
- जिले में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं.
- प्रशासन जिले को साफ सुथरा रखने के लिए दावे भी करता है.
- प्रशासन के दावों के बाद भी धार्मिक नगरी वृंदावन में गंदगी का अंबार लगा रहता है.
- सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बहता रहता है.
- श्रद्धालु और तीर्थ यात्रियों को मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.
- ऐसा ही कुछ हाल निगम कार्यालय के कात्यायनी मंदिर जाने वाले मार्ग का भी है.
- सीवर लाइन चोक होने के कारण उफान मारकर सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है.
- गंदगी के कारण प्रतिदिन दर्शनों को जाने वाले लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है.
- श्रद्धालु की परेशानी देखते हुए भी प्रशासन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद