मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन लागू है जिसके चलते मजदूरों को हो रही परेशानी को मद्देनजर रखते हुए सरकार मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए कुछ राशि सीधे उनके खाते में डाल रही है. इसके लिए मजदूरों को किसी कार्यालय जा कर चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. बता दें कि मजदूर ऐप के जरिए आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही सीधे अपने खाते में राहत राशि पा सकते हैं.दिहाड़ी मजदूरों के सामने लॉकडाउन के कारण रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है कि मजदूरों को राहत प्रदान की जाए.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 4949 पहुंचा आंकड़ा
23681 लोगों के खातों में भेजा जा चुके हैं पैसे
जानकारी देते हुए श्रमायुक्त मथुरा ने बताया कि आपातकालीन स्थिति चल रही है. साथ ही महामारी के संकट से हम लोग जूझ रहे हैं, जिसमें हमारे श्रमिक भी शामिल हैं. साथ ही मजदूरों को सहायता प्राप्त कराएं जाने के लिए पीओसी बोर्ड ने एक आपदा राहत सहायता योजना चलाई थी, जिसमें हमारे यहां रजिस्ट्रेशन रिन्यूएबल अपडेट हैं. ऐसे करीब 31 हजार लोगों के खाते में 1 हजार रूपए भेजे जाने थे, जिसमें हमने अब तक 23681 लोगों के खातों में पैसा भेज दिया है. साथ ही इसकी रकम तकरीबन दो करोड़ 36 लाख 81 हजार होती है.
श्रमिकों को ऐप में भरनी होगी अपनी डिटेल
श्रमायुक्त ने बताया कि श्रमिकों से हम अनुरोध करेंगे कि आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यूपीबीओसीडब्ल्यू एक ऐप है, उसको मोबाइल में इंस्टॉल कर लें. साथ ही जब उसे खोलेंगे तो आपका पंजीयन संख्या आपसे ऐप पूछेगी और आपका आधार कार्ड का नंबर पूछेगी. साथ ही इसके बाद आपका अकाउंट नंबर पूछेगी ,तो उसमें अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड श्रमिक अपना अपलोड कर दें तो, श्रमिकों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही वह खुद आपका आवेदन जनरेट होकर हमारे पास आ जाएगा. वहीं इसके साथ ही हम उसकी सूची निकालकर आपके खाते में पैसा भिजवा देंगे.