मथुरा: वृंदावन में बांके बिहारी के साथ नव वर्ष मनाने के लिए भक्तों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद ही वह अपने आराध्य श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर सकेंगे. नव वर्ष पर उमड़ने वाली देशी-विदेशी भक्तों की भीड़ एवं कोरोना काल के चलते मंदिर प्रबंधन द्वारा यह कदम उठाया गया है.
विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में देश-विदेश से भारी संख्या में भक्त अपने आराध्य के साथ नववर्ष मनाने के लिए भारी संख्या में पहुंचते हैं. कोरोना काल में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने विशेष इंतजाम किए हैं. मंदिर प्रबंधन द्वारा 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कोई भी भक्त अपने आराध्य के साथ नववर्ष नहीं मना पाएगा, और ना ही उनके दर्शन कर पाएगा.
मंदिर प्रबंधन द्वारा सभी भक्तों से अपील की गई है कि वह कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही मंदिर पहुंचकर अपने आराध्य के दर्शन करें, और बिना रजिस्ट्रेशन कोई भी भक्त मंदिर ना पहुंचे.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बांके बिहारी मंदिर के उप प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात ही मंदिर में आएं. जिससे उनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. आगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा ही भक्तों को दर्शन हो सकेंगे, जिसके लिए भक्त पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा लें.