मथुरा: कान्हा की नगरी में पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर द्वारकाधीश में सावन के महीने में हर रोज द्वारकाधीश महाराज को हिंडोले में विराजमान करा कर श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाते हैं. ठाकुर जी को रंग-बिरंगी पोशाक और हिंडोले में विशेष सजावट की जाती है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंदिर में दर्शन करते हैं. अगस्त के माह में पुष्टिमार्ग संप्रदाय मंदिर में घटाओं के दर्शन भी होते हैं.
मथुरा शहर के पुष्टिमार्ग संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर में सावन के महीने में हर रोज ठाकुर जी को रंग-बिरंगी पोशाक और हिंडोले में विशेष सजावट करके भक्तों को दर्शन कराए जाते हैं. हर रोज सांय 4:45 से 5:15 तक मंदिर परिसर में हिंडोले का आयोजन किया जाता है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन पाकर अद्भुत धन्य होते हैं.
कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करते हैं. मंदिर प्रशासन द्वारा पहले ही सख्त चेतावनी जारी कर दी गई थी. दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु प्रोटोकॉल का पालन मंदिर परिसर में करेंगे. मंदिर के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन और श्रद्धालुओं को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें:- श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामला: मस्जिद हटाने को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से संतों ने की अपील
केवल पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर में सावन के महीने में 6 अगस्त से विशेष घटाओं के दर्शन होंगे. द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी बाल रूप में विराजमान हैं. प्राकृतिक माहौल का एहसास कराने के लिए मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई है. यहां हरियाली, पक्षियों की आवाज और बारिश की बौछार का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. मंंदिर परिसर में 6 अगस्त से विशेष घटाओं के दर्शन होंगे, जिसमें केसरिया, लाल, पीली, नीली, काली, सफेद और हरी घटाओं के दर्शन होंगे.
द्वारकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि पुष्टिमार्ग संप्रदाय द्वारकाधीश महाराज मंदिर में सावन के महीने में हर रोज ठाकुर जी को रंग-बिरंगी पोशाक धारण कराई जाती है. साथ ही हिंडोले में विराजमान कराने के बाद भक्तों गणों को दर्शन कराए जाते हैं. मंदिर परिसर में 6 अगस्त से विशेष घटाओं के भी दर्शन होंगे. मंदिर परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रद्धालु दर्शन करते हैं.