ETV Bharat / state

देवकीनंदन ठाकुर ने मांगी गुरु दक्षिणा, कहा- मस्जिद की सीढ़ियों में दबी है श्रीकृष्ण की विग्रह, इसे लेकर आएं - देवकीनंदन ठाकुर

गुरु पूर्णिमा पर सोमवार को वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने शिष्यों से गुरु दक्षिणा मांगी. उन्होंने कहा कि आगरा लाल किले की मस्जिद की सीढ़ियों में श्रीकृष्ण की मूल विग्रह (Deity of Shri Krishna in Agra Red Fort Mosque) दबी हुई है.

देवकीनंदन ठाकुर
देवकीनंदन ठाकुर
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 7:06 PM IST

देवकीनंदन ठाकुर ने मांगी गुरु दक्षिणा.

मथुरा : गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिष्य अपने गुरु को गुरु दक्षिणा देते नजर आ रहे हैं. वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने अपने शिष्यों से गुरु दक्षिणा में भगवान श्रीकृष्ण का मूल विग्रह लाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि आगरा लाल किले की मस्जिद की सीढ़ियों में मूल विग्रह दबा हुआ है. भगवान को किसी न किसी रूप में पूजा जाता है लेकिन सनातन के ऊपर यह कलंक है, मूल विग्रह को उस स्थान से लाकर असली स्थान पर विराजमान कराना ही हमारी गुरु दक्षिणा है.

प्रियाकांत जू मंदिर में लगा मेला : प्रियाकांत जू मंदिर में विशाल गुरु पूर्णिमा का मेला आयोजित किया गया. इसमें देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने गुरु को दक्षिणा देने के लिए पहुंचे. इस दौरान वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का मूल विग्रह आगरा लाल किला की मस्जिद की सीढ़ियों में दबा हुआ है. यह सनातन के ऊपर एक कलंक है. मुगल शासक के दिए गए इस कलंक को हमें साफ करना है. सभी सनातनी जो ब्रज में रहता है, देश में रहता है और विदेशों में रहता है, सबको मिलकर भगवान श्री कृष्ण का मूल विग्रह वहां से लाकर असली स्थान पर विराजमान कराएं, यही मेरी गुरु दक्षिणा होगी.

हमारी भक्ति-पूजा पर धिक्कार : कथा वाचक ने कहा कि औरंगजेब ने मथुरा के मंदिरों को तोड़कर हिंदुओं की आस्था को अपमानित किया. कृष्ण विग्रहों को मस्जिद की सीढ़ियों में दबवा दिया. आज के इस गुरु पूर्णिमा पर सबको प्रण लेना होगा कि कृष्ण प्रतिमाओं को अपमान से मुक्त कराकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लाएंगे. अगर गुरु का कोई संकल्प है तो शिष्यों का भी दायित्व है कि वे इसको पूर्ण कराने में अपना सहयोग दें. भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों को कृष्णकथा सुनाते हैं, पुराणों की कथाएं कहते हैं, जब से पता लगा कि हमारे अराध्य को पैरों तले रौंदा जा रहा है, हमें अपने पर शर्म आने लगी है. अगर इस अपमान को बंद न करा सके तो हमारी भक्ति-पूजा पर धिक्कार है.

11 जुलाई को होनी है सुनवाई : श्री प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन महाराज ने लोगों सो सहयोग मांगा तो हजारों शिष्यों ने हाथ उठाकर हर कदम पर साथ देने का संकल्प लिया. महाराज ने कहा कि जल्द ही इसके लिए एक बड़ा कदम उठाया जायेगा. हम सनातनी अपने लोकतान्त्रिक अधिकारों, आस्था और आक्रोश के साथ अपने कृष्ण को सम्मान दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. आगरा मस्जिद से कृष्ण विग्रहों की मुक्ति के लिए न्यायालय में याचिका लगाई है. आगरा मस्जिद इंतजामिया कमेटी, यूपी वक्फ बोर्ड एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान मथुरा को नोटिस जारी किए गए हैं. न्यायालय में अगली सुनवाई 11 जुलाई को है.

यह भी पढ़ें : मथुरा के प्रेम मंदिर में विस्फोटक साम्रगी होने की सूचना से मचा हड़कंप

देवकीनंदन ठाकुर ने मांगी गुरु दक्षिणा.

मथुरा : गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिष्य अपने गुरु को गुरु दक्षिणा देते नजर आ रहे हैं. वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने अपने शिष्यों से गुरु दक्षिणा में भगवान श्रीकृष्ण का मूल विग्रह लाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि आगरा लाल किले की मस्जिद की सीढ़ियों में मूल विग्रह दबा हुआ है. भगवान को किसी न किसी रूप में पूजा जाता है लेकिन सनातन के ऊपर यह कलंक है, मूल विग्रह को उस स्थान से लाकर असली स्थान पर विराजमान कराना ही हमारी गुरु दक्षिणा है.

प्रियाकांत जू मंदिर में लगा मेला : प्रियाकांत जू मंदिर में विशाल गुरु पूर्णिमा का मेला आयोजित किया गया. इसमें देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने गुरु को दक्षिणा देने के लिए पहुंचे. इस दौरान वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का मूल विग्रह आगरा लाल किला की मस्जिद की सीढ़ियों में दबा हुआ है. यह सनातन के ऊपर एक कलंक है. मुगल शासक के दिए गए इस कलंक को हमें साफ करना है. सभी सनातनी जो ब्रज में रहता है, देश में रहता है और विदेशों में रहता है, सबको मिलकर भगवान श्री कृष्ण का मूल विग्रह वहां से लाकर असली स्थान पर विराजमान कराएं, यही मेरी गुरु दक्षिणा होगी.

हमारी भक्ति-पूजा पर धिक्कार : कथा वाचक ने कहा कि औरंगजेब ने मथुरा के मंदिरों को तोड़कर हिंदुओं की आस्था को अपमानित किया. कृष्ण विग्रहों को मस्जिद की सीढ़ियों में दबवा दिया. आज के इस गुरु पूर्णिमा पर सबको प्रण लेना होगा कि कृष्ण प्रतिमाओं को अपमान से मुक्त कराकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लाएंगे. अगर गुरु का कोई संकल्प है तो शिष्यों का भी दायित्व है कि वे इसको पूर्ण कराने में अपना सहयोग दें. भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों को कृष्णकथा सुनाते हैं, पुराणों की कथाएं कहते हैं, जब से पता लगा कि हमारे अराध्य को पैरों तले रौंदा जा रहा है, हमें अपने पर शर्म आने लगी है. अगर इस अपमान को बंद न करा सके तो हमारी भक्ति-पूजा पर धिक्कार है.

11 जुलाई को होनी है सुनवाई : श्री प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन महाराज ने लोगों सो सहयोग मांगा तो हजारों शिष्यों ने हाथ उठाकर हर कदम पर साथ देने का संकल्प लिया. महाराज ने कहा कि जल्द ही इसके लिए एक बड़ा कदम उठाया जायेगा. हम सनातनी अपने लोकतान्त्रिक अधिकारों, आस्था और आक्रोश के साथ अपने कृष्ण को सम्मान दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. आगरा मस्जिद से कृष्ण विग्रहों की मुक्ति के लिए न्यायालय में याचिका लगाई है. आगरा मस्जिद इंतजामिया कमेटी, यूपी वक्फ बोर्ड एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान मथुरा को नोटिस जारी किए गए हैं. न्यायालय में अगली सुनवाई 11 जुलाई को है.

यह भी पढ़ें : मथुरा के प्रेम मंदिर में विस्फोटक साम्रगी होने की सूचना से मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.