ETV Bharat / state

कृषि कानून को लेकर किसानों को भड़का रहे हैं विपक्षी दल: डिप्टी सीएम केशव मौर्य - मथुरा खबर

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया. वहीं इस दौरान उन्होंने सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर विपक्षी पार्टियों किसानों को भड़का रही हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वृंदावन पहुंचे
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वृंदावन पहुंचे
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 6:57 PM IST

मथुरा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वृंदावन वासियों के लिए टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर से कई करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया. मंच से संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा बसपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान विरोधी नेता कृषि कानून को लेकर किसानों को भड़का रहे हैं, जबकि राहुल गांधी और अखिलेश यादव को गाजर के पत्ते और बंद गोभी के पत्ते में अंतर मालूम नहीं है. किसानों के हित की बात क्या करेंगे.

डिप्टी सीएम ने सपा बसपा कांग्रेस पर साधा निशाना.

डिप्टी सीएम ने सपा बसपा कांग्रेस पर साधा निशाना
मंच से संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी के बहकावे में आने की किसानों को जरूरत नहीं है. राजनीतिक विरोध के कारण पूरे देश में भाजपा मोदी बनाम हो चुका है. किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चलाने की कोशिश विपक्ष दल के नेता कर रहे हैं. किसान आंदोलन में ऐसे अराजक तत्व घुसने का काम कर रहे हैं, जिनकी अराजकता का इतिहास देश और प्रदेश को पता है.

60 सालों तक कांग्रेस ने किसान हित की बात कभी नहीं की
केंद्र व प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो किसानों के हित की बात कोई नहीं करता था. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उस समय कहा था कि केंद्र से एक पैसा भेजा जाता है, लेकिन जमीन पर केवल 15 पैसा ही मिलता है. 85 पैसा बीच मे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है, लेकिन आज केंद्र में मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. किसानों को समय पर किसान बीमा योजना का लाभ मिलता है. समय पर फसल का उचित दाम मिल जाता है, लेकिन कांग्रेस ने 60 साल तक किसान के हित की बात कभी नहीं की.

बुआ भतीजे ओर राहुल गांधी को गाजर, बंद गोभी के पत्ते में कोई अंतर नहीं मालूम
बुआ भतीजे ओर राहुल गांधी को सब्जी में कोई अंतर मालूम नहीं है. गाजर के पत्ते बंद गोभी के पत्ते में अंतर क्या होता है. इन लोगों को नहीं मालूम ये लोग तो किसान विरोधी हैं, किसान के हित की बात कभी नहीं कर सकते. अगर किसान आज खुश है, तो इन्हें दुख होता है किसान सुखी कैसे हैं. आज कृषि कानून को लेकर यह लोग किसानों को केंद्र सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में जल्द खिलेगा कमल
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष पर हमला हुआ है. पश्चिम बंगाल की जनता मन बना चुकी है. जल्द ही कमल खिलेगा जैसे ही चुनाव होंगे वहां की जनता कमल के फूल पर बटन दबाएंगी. जिस तरह वहां पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी चरम पर है. ममता ने अराजकता फैला रखी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जो हमला करने वाले हैं, उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की यह बहुत ही शर्मनाक है.

मथुरा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वृंदावन वासियों के लिए टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर से कई करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया. मंच से संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा बसपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान विरोधी नेता कृषि कानून को लेकर किसानों को भड़का रहे हैं, जबकि राहुल गांधी और अखिलेश यादव को गाजर के पत्ते और बंद गोभी के पत्ते में अंतर मालूम नहीं है. किसानों के हित की बात क्या करेंगे.

डिप्टी सीएम ने सपा बसपा कांग्रेस पर साधा निशाना.

डिप्टी सीएम ने सपा बसपा कांग्रेस पर साधा निशाना
मंच से संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी के बहकावे में आने की किसानों को जरूरत नहीं है. राजनीतिक विरोध के कारण पूरे देश में भाजपा मोदी बनाम हो चुका है. किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चलाने की कोशिश विपक्ष दल के नेता कर रहे हैं. किसान आंदोलन में ऐसे अराजक तत्व घुसने का काम कर रहे हैं, जिनकी अराजकता का इतिहास देश और प्रदेश को पता है.

60 सालों तक कांग्रेस ने किसान हित की बात कभी नहीं की
केंद्र व प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो किसानों के हित की बात कोई नहीं करता था. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उस समय कहा था कि केंद्र से एक पैसा भेजा जाता है, लेकिन जमीन पर केवल 15 पैसा ही मिलता है. 85 पैसा बीच मे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है, लेकिन आज केंद्र में मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. किसानों को समय पर किसान बीमा योजना का लाभ मिलता है. समय पर फसल का उचित दाम मिल जाता है, लेकिन कांग्रेस ने 60 साल तक किसान के हित की बात कभी नहीं की.

बुआ भतीजे ओर राहुल गांधी को गाजर, बंद गोभी के पत्ते में कोई अंतर नहीं मालूम
बुआ भतीजे ओर राहुल गांधी को सब्जी में कोई अंतर मालूम नहीं है. गाजर के पत्ते बंद गोभी के पत्ते में अंतर क्या होता है. इन लोगों को नहीं मालूम ये लोग तो किसान विरोधी हैं, किसान के हित की बात कभी नहीं कर सकते. अगर किसान आज खुश है, तो इन्हें दुख होता है किसान सुखी कैसे हैं. आज कृषि कानून को लेकर यह लोग किसानों को केंद्र सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में जल्द खिलेगा कमल
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष पर हमला हुआ है. पश्चिम बंगाल की जनता मन बना चुकी है. जल्द ही कमल खिलेगा जैसे ही चुनाव होंगे वहां की जनता कमल के फूल पर बटन दबाएंगी. जिस तरह वहां पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी चरम पर है. ममता ने अराजकता फैला रखी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जो हमला करने वाले हैं, उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की यह बहुत ही शर्मनाक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.