मथुरा : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को मथुरा संस्कृति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को मेडल दिए और कहा कि आज का नौजवान शिक्षित और विकसित होने के साथ-साथ देश को आगे बढ़ाने की क्षमता रखने वाला है. साथ ही डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व में बस गुंडागर्दी होती थी. अब भारत देश बुलंदियों पर नए आयाम स्थापित कर रहा है. इतना ही नहीं विदेशों में भी भारत का डंका बजने लगा है.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को मथुरा आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित संस्कृति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शिरकत की. विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं को डिप्टी सीएम में उपाधियां प्रदान की. उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा आज का नौजवान शिक्षित होने के साथ-साथ देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें- शादी समारोह में गया था पूरा परिवार, चोरों ने 'सेंध' लगाकर लाखों के जेवर उड़ाए
पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा पहले प्रदेश में जब कंपटीशन होते थे, तब नौकरियां कुछ लोगों तक ही सीमित थी और एक ही बिरादरी के लोगों को नौकरियां मिलती थी. हमारी सरकार ने हर वर्ग के लोगों को समान रखा. तय किया कि शिक्षा के दम पर जिस छात्र-छात्रा में क्षमता होगी, नौकरी उसे ही मिलेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में परीक्षा पूरी पारदर्शिता से कराई जाती है. अगर कहीं कोई गड़बड़ी या पेपर लीक करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ रासुका गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाती है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया अगर उत्तर प्रदेश शिक्षित हो जाता है तो एक बटा 5 देश शिक्षित हो गया है. उत्तर प्रदेश में रहकर अब छात्रों को उत्तम डिग्रियां मिल रही है. उन्हें डिग्री प्राप्त करने के लिए कर्नाटक हैदराबाद नहीं जाना पड़ रहा है. साथ ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने छाता में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्माणाधीन 20 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया. कमियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप