मथुरा: जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान में चार दिवसीय स्मृति महोत्सव कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ. इस कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और संगठन मंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विचार संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा के चिकित्सकों के साथ मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे.
चार दिवसीय स्मृति महोत्सव का समापन: भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा स्त्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव और पैतृक गांव नगला चंद्रभान में चार दिवसीय स्मृति महोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया. शनिवार की देर शाम को प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने चिकित्सा विचार संगोष्ठी में कहा कि डॉक्टरों की अहम भूमिका है. मरीज के लिए डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं. देश और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका डॉक्टरों की भी है. आज एक संकल्प डॉक्टरों को लेना होगा, अगर बीमार व्यक्ति को समय पर इलाज मिल जाए, तो वह एक वरदान साबित होता है. डॉक्टर अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं.
इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, अमेठी में बोले- पहले के सांसद सिर्फ चुनाव में आते थे
सबका साथ सबका विकास सर्वोपरि: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि फरह नगला चंद्रभान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन व्यतीत हुआ है. वह एक ऐसे समाजसेवी और निष्ठावान कार्यकर्ता थे जो की पंक्ति में सबसे पीछे खड़े हुए व्यक्ति की चिंता करते थे. अगर उस व्यक्ति का विकास हो जाता है, तो देश तरक्की और उन्नति की राह पर बढ़ता चला जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हीं के सिद्धांतों पर काम करते आ रहे हैं. सबका साथ सबका विकास प्रत्येक व्यक्ति के लिए सर्वोपरि है. 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष चाहे जितना एकजुट हो जाए लेकिन, केंद्र में सरकार बीजेपी की बनेगी और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. क्योंकि यूपीए वन, यूपीए टू, विपक्ष पार्टियों ने जो मोर्चा बनाया है वह काम नहीं आएगा.
यह भी पढ़े-CM Yogi Visits Mathura:सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर किया दर्शन, गोल्फ कार्ट को दिखाई हरी झंडी