मथुरा: छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चौमुहां निवासी सत्यनारायण सिसोदिया ने शहीद के समाधि स्थल की मांग को लेकर बर्फ की सिल्लियों के ऊपर लेटकर अनोखा प्रदर्शन किया. शहीद स्मारक की मांग पर सत्यनारायण का कहना है कि 28 मार्च 2018 को जवान कालीचरण शहीद हो गए थे, जिनका पार्थिव शरीर गांव में लाया गया था.
सत्यनारायण का कहना है कि कई नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अभी तक उनका स्मारक नहीं बना और जहां स्मारक बनना चाहिए था वहां कूड़े का अंबार लगा हुआ है.
बर्फ की सिल्लियों पर लेटकर प्रदर्शन
- चौमुहां गांव निवासी सत्यनारायण सिसोदिया शहीद स्मारक की मांग को लेकर बर्फ की सिल्लियों पर लेट गये.
- युवक का कहना था कि गांव के ही रहने वाले जवान कालीचरण 28 मार्च 2018 को शहीद हो गए थे.
- जवान का पार्थिव शरीर 31 मार्च 2018 को पुश्तैनी गांव में लाया गया था.
- पंचतत्व में विलीन होने से पूर्व कई नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज तक कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ.
- वर्तमान समय में जवान का समाधि स्थल कूड़े के ढेर से ढक गया है.
- किसी नेता इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसकी मांग को लेकर में आमरण अनशन पर हूं.
जब तक शहीद काली चरण के समाधि स्थल की मांग पूरी नहीं हो जाती. वह इसी तरह से विरोध करता रहेगा. गांव भर का कचरा शहीद की समाधि पर इकट्ठा हो जाता है, न तो कोई नेता ध्यान दे रहा है और न ही कोई अन्य इस ओर ध्यान दे रहा है. विवश होकर मुझे आंदोलन करना पड़ रहा है.
-सत्यनारायण सिसोदिया, निवासी