मथुरा: मामला जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहरई गांव का है, जहां 70 वर्षीय बलवीर सिंह को पड़ोस में दो पक्षों में हो रही लड़ाई का बीच बचाव करना भारी पड़ गया. लड़ाई में बीच बचाव करते समय पीडि़त की मौके पर ही मौत हो गई.
बीच-बचाव करना पड़ा भारी
दरअसल बहरई गांव के रहने वाले दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर बड़ा विवाद हो गया था. इसके चलते दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चल रहे थे. साथ ही पथराव भी हो रहा था. इसी बीच गांव के ही रहने वाले 70 वर्षीय बलवीर सिंह दोनों पक्षों का झगड़ा रोकने के उद्देश्य से बीच-बचाव करने के लिए चल रहे झगड़े के बीच में आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करने लगे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस बीच दोनों पक्षों की ओर से चल रहे लाठी-डंडे और पथराव में बलवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी कुछ समय बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया और घटना की जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन वीक शुरूः रोज डे पर एक-दूसरे को गिफ्ट देते नजर आए युवा