मथुरा: फरह थाना क्षेत्र के नगला छट्टी निवासी 40 वर्षीय राजू की पड़ोस के गांव के कुछ दबंगों ने कहासुनी के चलते ट्रैक्टर के पीछे लगे हेरो से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद बड़ी ही चालाकी से शव को सड़क के किनारे फेंक दिया था. यह दिखाने के उद्देश्य से कि यह सड़क हादसा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जब पोस्टमार्टम हो रहा था तभी बीच में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को सीओ सिटी ने बुला लिया.
जानें पूरा मामला-
- फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला छट्टी के रहने वाले 40 वर्षीय राजू का शव गांव के ही पास सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था.
- परिजनों ने पड़ोस में ही गांव के कुछ दबंगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
- पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को सीओ ने बुला लिया.
- परिजनों को पुलिस और दबंगों के बीच साठगांठ का आशंका हुई.
- परिजनों ने बीच में ही पोस्टमार्टम रुकवा कर जमकर हंगामा किया.