मथुरा : जनपद के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरगढ़ रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का खेत में पेड़ से लटका हुआ शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी जैसे ही आस-पास के लोगों को हुई तो घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में इलाके की पुलिस को घटना की जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व ही युवक की शादी हुई थी. पत्नी से विवाद के बाद युवक 1 दिन से घर से लापता था.
शादी के कुछ समय बाद ही वसीम और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते शादी के अगले दिन ही वसीम घर से गायब हो गया. परिजनों ने वसीम की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद थक हार कर परिजनों ने थाने में वसीम की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की.
इसे भी पढ़ेः बहराइचः लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद
वही रविवार की सुबह छाता शेरगढ़ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक पेड़ से खेत में वसीम का लटका हुआ शव मिला.
क्षेत्राधिकारी छाता वरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह थाना छाता जनपद मथुरा का प्रकरण है. रविवार की सुबह वसीम का शव उसके घर के समीप ही एक पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया.