ETV Bharat / state

करंट से झुलसे युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - मथुरा क्राइम समाचार

थाना वृंदावन की जैंत चौकी क्षेत्र में रविवार को एक युवक शव मिला. शव में करंट से झुलसने के निशान प्रतीत हो रहे हैं. परिजनों ने करंट से झुलसाने के बाद युवक की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

मथुरा में युवक का शव बरामद
मथुरा में युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 9:08 PM IST

मथुरा: थाना वृंदावन की जैंत चौकी क्षेत्र में रविवार को एक युवक शव मिला. शव में करंट से झुलसने के निशान प्रतीत हो रहे हैं. युवक का शव देख आनन-फानन में इलाकाई पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने युवक के शव को शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी. हालांकि, परिजनों ने करंट से झुलसाने के बाद युवक की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.


वृंदावन वृंदावन थाना की जैंत चौकी क्षेत्र के सुनरख मार्ग स्थित सौ फुटा रोड पर रविवार को सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के पैर और हाथों पर करंट से जलने के निशान थे.

मथुरा में युवक का शव बरामद
शव की पहचान जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राधे श्याम कॉलोनी निवासी वकील पुत्र मोहम्मद समी के रूप में हुई. पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या कर शव यहां फेंके जाने का आरोप लगाया. घटना के संबंध में जैंत चौकी प्रभारी अरुण पवार ने बताया कि मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था. उसके शरीर पर करंट से जलने निशान मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-भूख से तड़प रही बेसहारा बेवा के खाने का इंतजाम करने पर जानलेवा हमला, एक की मौत

मथुरा: थाना वृंदावन की जैंत चौकी क्षेत्र में रविवार को एक युवक शव मिला. शव में करंट से झुलसने के निशान प्रतीत हो रहे हैं. युवक का शव देख आनन-फानन में इलाकाई पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने युवक के शव को शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी. हालांकि, परिजनों ने करंट से झुलसाने के बाद युवक की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.


वृंदावन वृंदावन थाना की जैंत चौकी क्षेत्र के सुनरख मार्ग स्थित सौ फुटा रोड पर रविवार को सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के पैर और हाथों पर करंट से जलने के निशान थे.

मथुरा में युवक का शव बरामद
शव की पहचान जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राधे श्याम कॉलोनी निवासी वकील पुत्र मोहम्मद समी के रूप में हुई. पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या कर शव यहां फेंके जाने का आरोप लगाया. घटना के संबंध में जैंत चौकी प्रभारी अरुण पवार ने बताया कि मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था. उसके शरीर पर करंट से जलने निशान मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-भूख से तड़प रही बेसहारा बेवा के खाने का इंतजाम करने पर जानलेवा हमला, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.