मथुरा : कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक चौराहे के नजदीक एक होटल के कमरे में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं महिला के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. सुसाइड नोट में कुछ ऐसी बातें मिली है जिसकी जांच की जा रही है. महिला पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली थी.
पंजाब की रहने वाली थी
पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली महिला ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक चौराहे के पास एक होटल में सोमवार को दोपहर करीब 3:30 बजे चेक इन किया था. महिला को मंगलवार को होटल छोड़ना था. इसके चलते चेकआउट का टाइम होने पर होटल कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. जब काफी देर तक महिला ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला तो होटल कर्मचारियों द्वारा कमरे का दरवाजा खोला गया.
पंखे से लटकता मिला शव
दरवाजा खोलते ही महिला पंखे से फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. आनन-फानन में होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच में जुट गई. महिला के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.
सुसाइड नोट की हो रही जांच
सीओ सिटी आलोक दुबे ने बताया कि पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली महिला ने होटल के कमरे में फांसी लगा ली है. कल शाम को लगभग 3:30 बजे महिला ने होटल में चेक इन किया था. मंगलवार को चेक आउट के वक्त जब महिला ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो होटल वालों ने दरवाजा खोलकर देखा तो फांसी के फंदे पर महिला का शव लटकता मिला. सीओ सिटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जिसकी जांच की जा रही है.