ETV Bharat / state

होटल के कमरे के बाथरूम से मिला श्रद्धालु का शव

यूपी के मथुरा में शनिवार दोपहर एक श्रद्धालु का शव होटल के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

जांच करती मथुरा पुलिस
जांच करती मथुरा पुलिस
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:51 AM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटला चुंगी स्थित होटल डिवाइन में शनिवार की दोपहर श्रद्धालु का शव कमरे के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक श्रद्धालु के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय़ा है और घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक 46 वर्षीय मृतक अनिल कुमार 21 अप्रैल को होटल के कमरा नंबर 105 में आकर ठहरे थे.

जानें पूरा मामला
धर्म नगरी वृंदावन में एक होटल में ठहरे श्रद्धालु का शव शनिवार को कमरे के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका मिलने की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है. होटल संचालक हेमंत चौधरी ने बताया कि शनिवार दोपहर तक श्रद्धालु अनिल कुमार शर्मा कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल के कर्मचारी ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया. कमरा नहीं खुला तो उसने अन्य कर्मचारियों के सहयोग से दरवाजे का लाॅक खोलना चाहा. अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण गेट नहीं खुला. इसके बाद कर्मचारियों ने गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो बाथरूम में श्रद्धालु का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया.

इसे भी पढ़ें- निर्माणाधीन मकान से मिला महिला का शव, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त

कर्मचारियों ने उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराया. उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान होटल के रजिस्टर में अनिल कुमार द्वारा दर्ज कराए गए मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क किया तो मृतक के साले अंबरीश से बातचीत हुई. उसने बताया कि उसके जीजा अनिल नोएडा में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं. 21 अप्रैल को वह सुबह दुकान जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन दुकान नहीं पहुंचे. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन, उनका कोई पता नहीं चल सका. इस संबंध में सेक्टर 49 गौतमबुद्ध नगर नोएडा में उनकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी. परिजनों का कहना है कि 19 अप्रैल को रुपयों के लेनदेन को लेकर किसी व्यक्ति से उनका झगड़ा हुआ था. उसके बाद से वह टेंशन में थे.

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटला चुंगी स्थित होटल डिवाइन में शनिवार की दोपहर श्रद्धालु का शव कमरे के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक श्रद्धालु के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय़ा है और घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक 46 वर्षीय मृतक अनिल कुमार 21 अप्रैल को होटल के कमरा नंबर 105 में आकर ठहरे थे.

जानें पूरा मामला
धर्म नगरी वृंदावन में एक होटल में ठहरे श्रद्धालु का शव शनिवार को कमरे के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका मिलने की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है. होटल संचालक हेमंत चौधरी ने बताया कि शनिवार दोपहर तक श्रद्धालु अनिल कुमार शर्मा कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल के कर्मचारी ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया. कमरा नहीं खुला तो उसने अन्य कर्मचारियों के सहयोग से दरवाजे का लाॅक खोलना चाहा. अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण गेट नहीं खुला. इसके बाद कर्मचारियों ने गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो बाथरूम में श्रद्धालु का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया.

इसे भी पढ़ें- निर्माणाधीन मकान से मिला महिला का शव, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त

कर्मचारियों ने उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराया. उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान होटल के रजिस्टर में अनिल कुमार द्वारा दर्ज कराए गए मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क किया तो मृतक के साले अंबरीश से बातचीत हुई. उसने बताया कि उसके जीजा अनिल नोएडा में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं. 21 अप्रैल को वह सुबह दुकान जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन दुकान नहीं पहुंचे. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन, उनका कोई पता नहीं चल सका. इस संबंध में सेक्टर 49 गौतमबुद्ध नगर नोएडा में उनकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी. परिजनों का कहना है कि 19 अप्रैल को रुपयों के लेनदेन को लेकर किसी व्यक्ति से उनका झगड़ा हुआ था. उसके बाद से वह टेंशन में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.