मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोहरपुरा के रहने वाले 182 जाटव समाज के परिवारों ने प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी है कि अगर भू-माफियाओं से बाबा साहेब अंबेडकर पार्क और उनके मंदिर की सुरक्षा नहीं की गई तो सभी परिवार धर्म परिवर्तन को बाध्य होंगे.
दरअसल जाटव समाज के लोगों का कहना है कि कुछ भूमाफिया उनके पार्क और मंदिर पर कब्जा करने की नियत से कोर्ट तक जा पहुंचे हैं, जिसके चलते अब जाटव समाज प्रशासन से मांग कर रहा है कि अगर भू माफियाओं से पार्क और मंदिर की सुरक्षा नहीं की गई तो वह धर्म परिवर्तन को बाध्य होंगे.
क्या है पूरा मामला
मथुरा के मनोहरपुरा स्थित बाबा साहेब अंबेडकर पार्क और जाटव समाज का मंदिर है, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा था. इसमें कोर्ट ने जाटव समाज के खिलाफ फैसला दिया है, जिसके चलते जाटव समाज के लोग आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि कोर्ट केवल एक पक्षीय बात सुन रहा है. हमारी कोई बात नहीं सुनी गई. सरकार और प्रशासन भी दबंग भू-माफियाओं का ही सहयोग कर रही है. ऐसे में मंदिर और पार्क अगर भू-माफिया हथियाते हैं तो हम मजबूरन धर्म परिवर्तन को बाध्य होंगे.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक करेंगे प्रदर्शन, स्कूलों में रहेगी तालाबंदी
जाटव समाज के लोगों का कहना है कि 200 साल पुराना बाबा साहेब अंबेडकर का पार्क और हमारा मंदिर है, जिसे भू-माफिया कब्जा करना चाहते हैं. अगर ऐसा होता है तो जाटव समाज के 182 लोग जिनमें 4200 महिला और पुरुष शामिल हैं, सभी धर्म परिवर्तन को बाध्य होंगे.