मथुरा: पर्यटन को बढ़ावा देने और जाम से निजात दिलाने के लिए कृष्ण की नगरी में यमुना में जल्द ही क्रूज सेवा (cruise service) उपलब्ध होगी. इसी क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा वृंदावन नगर निगम और पर्यटन विभाग(tourism department) के अधिकारियों के समक्ष एक प्राइवेट कंपनी ने प्रेजेंटेशन दिया.
कृष्ण की नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. यमुना में वृंदावन से गोकुल तक क्रूज सेवा शुरू कराने के उद्देश्य से एक टीम ने यमुना का निरीक्षण किया. कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सभागार में इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी की ओर से एक प्रोजेक्ट पर प्रेजेंटेशन दिया गया. इसमें बताया गया कि क्रूज कैसे चलेगा, कितनी जगहों पर रुकेगा और इसका क्या फायदा होगा. इन बिंदुओं पर अफसरों ने चर्चा की.
इस बारे में डीएम पुलकित खरे ने बताया कि लैंड वाटर वेज अथॉरिटी की तरफ से एक प्रेजेंटेशन पेश किया गया है. इस दौरान सिंचाई विभाग, नगर निगम, परिवहन विभाग व पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इससे मथुरा, वृंदावन व गोकुल के प्रमुख घाटों को जोड़ा जाएगा. इससे सड़कों पर जाम की समस्या कम हो जाएगी. भारत सरकार की टीम सर्वे करने आई थी. आने वाले दिनों में प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में मंदिर-मजार पर चला बाबा का बुलडोजर, जानिए पूरा मामला?
ये भी पढ़ेंः ताजमहल की सुंदरता में खोई 35 देशों की सुंदरियां, देखें वीडियो