ETV Bharat / state

कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में दूसरे शाही स्नान में उमड़ी साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ - crowds of saints and devotees gathered at second royal bath

यूपी के मथुरा स्थित धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक कुंभ मेले में मंगलवार को द्वितीय शाही स्नान हुआ. स्नान में लाखों भक्तों ने यमुना में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान प्रशासन की तरफ से भी चाक-चौबंद व्यवस्था कर की गई थी.

दूसरे शाही स्नान में उमड़ी साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़
दूसरे शाही स्नान में उमड़ी साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:04 PM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक कुंभ मेले में मंगलवार को द्वितीय शाही स्नान हुआ. जिसमें साधु-संतों सहित लाखों भक्तों ने यमुना में आस्था की डुबकी लगाई. शाही स्नान से पहले प्रात: काल के समय तीनों अनी अखाड़ों द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें सभी साधु संत महंत महामंडलेश्वर आदि लोग उपस्थित हुए. शाही स्नान घाट पर पहुंचते ही संत एवं भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देने लगी. यहां तीनों अखिल भारतीय अनी अखाड़े खालसा एवं संप्रदायों के श्री महंत महाबलेश्वर आदि ने सर्वप्रथम हनुमान जी के प्रतीक चिन्ह अपने-अपने अखाड़े के निशान को स्नान कराया. इसके बाद साधु-संतों ने यमुना में आस्था की डुबकी लगाई.

दूसरे शाही स्नान में उमड़ी साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़

द्वितीय शाही स्नान में लगी आस्था की डुबकी
धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ मेले के दूसरे शाही स्नान के अवसर पर मंगलवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शाही स्नान के दौरान संतों सहित लाखों भक्तों ने यमुना में डुबकी लगाई. शाही सवारी के शाही स्नान घाट पर पहुंचते ही संतों एवं भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देने लगी. श्रद्धालुओं ने भी शाही स्नान के अवसर पर यमुना स्नान किया और आनंद से सराबोर जय श्री राम और राधे राधे एवं यमुना जी का जयघोष किया. इस दौरान प्रशासन की तरफ से भी चाक-चौबंद व्यवस्था कर की गई थी.

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक कुंभ मेले में मंगलवार को द्वितीय शाही स्नान हुआ. जिसमें साधु-संतों सहित लाखों भक्तों ने यमुना में आस्था की डुबकी लगाई. शाही स्नान से पहले प्रात: काल के समय तीनों अनी अखाड़ों द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें सभी साधु संत महंत महामंडलेश्वर आदि लोग उपस्थित हुए. शाही स्नान घाट पर पहुंचते ही संत एवं भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देने लगी. यहां तीनों अखिल भारतीय अनी अखाड़े खालसा एवं संप्रदायों के श्री महंत महाबलेश्वर आदि ने सर्वप्रथम हनुमान जी के प्रतीक चिन्ह अपने-अपने अखाड़े के निशान को स्नान कराया. इसके बाद साधु-संतों ने यमुना में आस्था की डुबकी लगाई.

दूसरे शाही स्नान में उमड़ी साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़

द्वितीय शाही स्नान में लगी आस्था की डुबकी
धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ मेले के दूसरे शाही स्नान के अवसर पर मंगलवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शाही स्नान के दौरान संतों सहित लाखों भक्तों ने यमुना में डुबकी लगाई. शाही सवारी के शाही स्नान घाट पर पहुंचते ही संतों एवं भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देने लगी. श्रद्धालुओं ने भी शाही स्नान के अवसर पर यमुना स्नान किया और आनंद से सराबोर जय श्री राम और राधे राधे एवं यमुना जी का जयघोष किया. इस दौरान प्रशासन की तरफ से भी चाक-चौबंद व्यवस्था कर की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.