मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक कुंभ मेले में मंगलवार को द्वितीय शाही स्नान हुआ. जिसमें साधु-संतों सहित लाखों भक्तों ने यमुना में आस्था की डुबकी लगाई. शाही स्नान से पहले प्रात: काल के समय तीनों अनी अखाड़ों द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें सभी साधु संत महंत महामंडलेश्वर आदि लोग उपस्थित हुए. शाही स्नान घाट पर पहुंचते ही संत एवं भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देने लगी. यहां तीनों अखिल भारतीय अनी अखाड़े खालसा एवं संप्रदायों के श्री महंत महाबलेश्वर आदि ने सर्वप्रथम हनुमान जी के प्रतीक चिन्ह अपने-अपने अखाड़े के निशान को स्नान कराया. इसके बाद साधु-संतों ने यमुना में आस्था की डुबकी लगाई.
द्वितीय शाही स्नान में लगी आस्था की डुबकी
धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ मेले के दूसरे शाही स्नान के अवसर पर मंगलवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शाही स्नान के दौरान संतों सहित लाखों भक्तों ने यमुना में डुबकी लगाई. शाही सवारी के शाही स्नान घाट पर पहुंचते ही संतों एवं भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देने लगी. श्रद्धालुओं ने भी शाही स्नान के अवसर पर यमुना स्नान किया और आनंद से सराबोर जय श्री राम और राधे राधे एवं यमुना जी का जयघोष किया. इस दौरान प्रशासन की तरफ से भी चाक-चौबंद व्यवस्था कर की गई थी.