ETV Bharat / state

मथुरा: मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, पुजारियों ने बंद किए कपाट

यूपी के मथुरा में गोपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिली. लोगों की भीड़ को देखते हुए पुजारियों ने मंदिरों के कपाट बंद कर दिए. मंदिर के सेवायत ने कहा कि कोरोना के चलते एक-एक करके ही श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकते हैं.

crowds of devotees in shiva temples
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 5:32 PM IST

मथुरा: कोरोना से बचाव के लिए सरकार की तरफ से मंदिरों को सशर्त खोले जाने की छूट दी गई है. अधिकतर लोगों की तरफ से गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. ऐसा ही नजारा सावन के पहले सोमवार को धर्म की नगरी वृंदावन में भी देखा गया. यहां गोपेश्वर महादेव मंदिर पर पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मगर पुलिस ने भक्तों की आस्था का सम्मान करने के साथ ही नियमों का पालन भी बखूबी कराया. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों के पुजारियों ने मंदिरों के पट बंद कर दिए.

श्रद्धालुओं को परेशानी
सावन के पहले सोमवार को गोपेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके चलते पुजारियों ने कई मंदिरों के पट बंद कर दिए. लोगों को बताया गया कि वह सहयोग करेंगे, तभी वह भगवान के दर्शन कर पाएंगे. श्रद्धालु शिवकुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक-एक करके ही भगवान के दर्शन हो पा रहे हैं और पूजा अर्चना में भी काफी परेशानी हो रही है. जब तक कोरोना संक्रमण चल रहा है, जब तक इसी तरह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जब कोरोना खत्म होगा, इसके बाद ही भक्त अपने आराध्य के ठीक तरह से दर्शन कर पाएंगे.

मंदिरों के कपाट किए गए बंद
मंदिर के सेवायत मीनाक्षी गोस्वामी ने बताया कि सावन के सोमवार का बहुत महत्व होता है. कोरोना के चलते आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिरों के पट बंद हैं. मगर फिर भी लोगों की आस्था को देखते हुए एक-एक करके दर्शन कराए जा रहे हैं. यहां लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों के पट बंद कर दिए गए. लोगों को समझाया गया कि वह सहयोग करें तभी दर्शन हो पाएंगे. कोरोना संक्रमण के चलते एक-एक करके ही श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकते हैं. अगर श्रद्धालुओं ने सहयोग दिया, तभी श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे.

भारी पुलिस बल तैनात
सावन माह में विशेषकर इस महीने प्रत्येक सोमवार को शिव पूजा का विशेष महत्व होता है. इस कारण शिव मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुबह से ही पुलिस बल तैनात किया गया था. गोपेश्वर महादेव मंदिर पर भीड़ देख पुलिसकर्मियों ने मंदिर में कुछ देर बाद नियमों के अनुसार भक्तों का प्रवेश करने दिया. वहीं भक्तों ने भी नियमों का पालन करते हुए भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन किया. भक्तों ने भगवान से सुख-शांति की प्रार्थना की.

मथुरा: कोरोना से बचाव के लिए सरकार की तरफ से मंदिरों को सशर्त खोले जाने की छूट दी गई है. अधिकतर लोगों की तरफ से गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. ऐसा ही नजारा सावन के पहले सोमवार को धर्म की नगरी वृंदावन में भी देखा गया. यहां गोपेश्वर महादेव मंदिर पर पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मगर पुलिस ने भक्तों की आस्था का सम्मान करने के साथ ही नियमों का पालन भी बखूबी कराया. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों के पुजारियों ने मंदिरों के पट बंद कर दिए.

श्रद्धालुओं को परेशानी
सावन के पहले सोमवार को गोपेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके चलते पुजारियों ने कई मंदिरों के पट बंद कर दिए. लोगों को बताया गया कि वह सहयोग करेंगे, तभी वह भगवान के दर्शन कर पाएंगे. श्रद्धालु शिवकुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक-एक करके ही भगवान के दर्शन हो पा रहे हैं और पूजा अर्चना में भी काफी परेशानी हो रही है. जब तक कोरोना संक्रमण चल रहा है, जब तक इसी तरह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जब कोरोना खत्म होगा, इसके बाद ही भक्त अपने आराध्य के ठीक तरह से दर्शन कर पाएंगे.

मंदिरों के कपाट किए गए बंद
मंदिर के सेवायत मीनाक्षी गोस्वामी ने बताया कि सावन के सोमवार का बहुत महत्व होता है. कोरोना के चलते आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिरों के पट बंद हैं. मगर फिर भी लोगों की आस्था को देखते हुए एक-एक करके दर्शन कराए जा रहे हैं. यहां लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों के पट बंद कर दिए गए. लोगों को समझाया गया कि वह सहयोग करें तभी दर्शन हो पाएंगे. कोरोना संक्रमण के चलते एक-एक करके ही श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकते हैं. अगर श्रद्धालुओं ने सहयोग दिया, तभी श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे.

भारी पुलिस बल तैनात
सावन माह में विशेषकर इस महीने प्रत्येक सोमवार को शिव पूजा का विशेष महत्व होता है. इस कारण शिव मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुबह से ही पुलिस बल तैनात किया गया था. गोपेश्वर महादेव मंदिर पर भीड़ देख पुलिसकर्मियों ने मंदिर में कुछ देर बाद नियमों के अनुसार भक्तों का प्रवेश करने दिया. वहीं भक्तों ने भी नियमों का पालन करते हुए भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन किया. भक्तों ने भगवान से सुख-शांति की प्रार्थना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.