मथुरा: जनपद की थाना वृंदावन पुलिस और एसओजी टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर वृंदावन के गणेश दास महाराज आश्रम के पास से मानवेंद्र, मुकेश सैनी, नरेंद्र कुशवाहा, राहुल, अरविंद नामक पांच बदमाशों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित दबोच लिया. पकड़े गए बदमाशों में से मुकेश सैनी नामक बदमाश का वृंदावन के प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह उर्फ काले ठाकुर से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते मुकेश सैनी ने अपने साथी बदमाशों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की योजना बनाई थी. हत्या करने से पहले ही पुलिस ने पांचों बदमाशों को दबोच लिया.
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि थाना बृंदावन पुलिस और एसओजी टीम द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है. पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पांचो बड़े अपराधी हैं. पकड़े गए आरोपियों में से मानवेंद्र गुर्जर नामक बदमाश वर्तमान में जिला बदर चल रहा है, इन पांचों बदमाशों के पास से दो पिस्टल, 26 कारतूस और पांच तमंचे बरामद हुए हैं.
पकड़े गए बदमाशों में से मुकेश सैनी नामक बदमाश का एक व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था, उस विवाद के चलते बदमाश उनकी हत्या की योजना बना रहे थे. इसके साथ ही बदमाशों द्वारा कुछ जगहों पर डकैती की योजना भी बनाई जा रही थी. एसएसपी ने बताया कि सभी बदमाशों पर काफी पुराने मुकदमे हैं, जिनमें लूट, डकैती ,307, 420, दहेज हत्या अनेकों मुकदमे शामिल है.
यह भी पढ़ें- आरबीएस डिग्री कॉलेज में पेपर आउट करने वाली छात्रा के खिलाफ FIR दर्ज