ETV Bharat / state

राजस्थान का युवक कर रहा था ब्लैकमेल, महिला ने बेटी के प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या - Murder of Rajasthan youth revealed

मथुरा(Mathura Crime News) पुलिस ने 25 अक्टूबर को हुई युवक की हत्या का खुलासा(Mathura youth murder revealed) करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी महिला की पुलिस तलाश कर रही है.

Mathura youth's murder revealed
Mathura youth's murder revealed
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 10:15 PM IST

महिला ने बेटी के प्रेमी के साथ मिल कर कर दी हत्या

मथुरा: जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र के जंगल में 25 अक्टूबर को युवक की हत्या हुई थी. जिसका रविवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक युवक एक महिला को अश्लील वीडियो और फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था. इसके कारण महिला ने अपनी बेटी के प्रेमी के साथ मिलकर ब्लैकमेलर युवक की हत्या की योजना बनाई थी.

गिरफ्तार दोनों आरोपी
गिरफ्तार दोनों आरोपी


एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 26 अक्टूबर को नितिन गर्ग ने थाने में तहरीर दी कि उसके भाई विकास गर्ग की 25 अक्टूबर की रात इस्कॉन मंदिर के पीछे बनी गौशाला के पास हत्या कर दी गई है. दो लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस मामले की जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि विकास गर्ग जोकि श्री गंगानगर राजस्थान का रहने वाला था. पिछले डेढ़ माह से वृंदावन में रहकर कमरा किराये पर दिलाने का काम करता था.

पहले से भी आरोपी और मृतक में रंजिश
पहले से भी आरोपी और मृतक में रंजिश

गिरफ्तार आरोपी रणमीत पूछताछ में बताया कि पूर्व में गंगानगर राजस्थान में दो गैंग सक्रिय थे, एक गिरधाला गैंग और दूसरा झंडू गैंग. इन दोनों गैंग में आपस में रंजिश चल रही थी. वहीं, विकास गर्ग गिरधाला गैंग का सदस्य था. एक बार विकास गर्ग ने रणमीत सिह का किसी कारण से सिर फोड़ दिया था. तभी से रणमीत विकास से रंजिश मानता था. वहीं, दूसरी तरफ रणमीत की प्रेमिका की मां के कुछ अश्लील वीडियो और फोटो विकास गर्ग के पास थे. जिससे वह महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. जिससे परेशान होकर और बचने के लिए प्रेमिका की मां ने सारी बात रणमीत को बताई.

वहीं, प्रेमिका की मां ने ही रणमीत को बताया कि विकास गर्ग इस समय वृंदावन में रह रहा है. उसी ने विकास गर्ग का पता रणमीत को दिया था. जिसपर रणमीत गंगानगर राजस्थान से मथुरा आया. वहीं, घटना वाले दिन प्रेमिका की मां ही रणमीत को फोन पर गाइड कर रही थी. मथुरा पहुंचने पर रणमीत ने विकास गर्ग को फोन कर होटल बुक करने के लिए बुलाया. जब विकास गर्ग मौके पर पहुंचा तो रणमीत और उसका साथी उसे सुनसान क्षेत्र में बहाने से ले गए. जहां विकास के सिर पर लोहे की सरिया से प्रहार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया पुलिस ने दोनों आरोपियों रणमीत सिंह और अमन पुंशी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला की तलाश की जा रही है. जल्द से जल्द उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं, दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. पूर्व में यह लोग राजस्थान में जेल गए हैं.

यह भी पढ़ें: शातिर चोर दो बीवियों का कबूलनामा, बोलीं- हम सगी बहनें, हमारा पति एक, वह रेकी करते हैं, हम सामान चुराते हैं

यह भी पढ़ें: युवक की गला काटकर हत्या, कुएं में फेंका शव, भाई से चल रहा था विवाद

महिला ने बेटी के प्रेमी के साथ मिल कर कर दी हत्या

मथुरा: जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र के जंगल में 25 अक्टूबर को युवक की हत्या हुई थी. जिसका रविवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक युवक एक महिला को अश्लील वीडियो और फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था. इसके कारण महिला ने अपनी बेटी के प्रेमी के साथ मिलकर ब्लैकमेलर युवक की हत्या की योजना बनाई थी.

गिरफ्तार दोनों आरोपी
गिरफ्तार दोनों आरोपी


एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 26 अक्टूबर को नितिन गर्ग ने थाने में तहरीर दी कि उसके भाई विकास गर्ग की 25 अक्टूबर की रात इस्कॉन मंदिर के पीछे बनी गौशाला के पास हत्या कर दी गई है. दो लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस मामले की जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि विकास गर्ग जोकि श्री गंगानगर राजस्थान का रहने वाला था. पिछले डेढ़ माह से वृंदावन में रहकर कमरा किराये पर दिलाने का काम करता था.

पहले से भी आरोपी और मृतक में रंजिश
पहले से भी आरोपी और मृतक में रंजिश

गिरफ्तार आरोपी रणमीत पूछताछ में बताया कि पूर्व में गंगानगर राजस्थान में दो गैंग सक्रिय थे, एक गिरधाला गैंग और दूसरा झंडू गैंग. इन दोनों गैंग में आपस में रंजिश चल रही थी. वहीं, विकास गर्ग गिरधाला गैंग का सदस्य था. एक बार विकास गर्ग ने रणमीत सिह का किसी कारण से सिर फोड़ दिया था. तभी से रणमीत विकास से रंजिश मानता था. वहीं, दूसरी तरफ रणमीत की प्रेमिका की मां के कुछ अश्लील वीडियो और फोटो विकास गर्ग के पास थे. जिससे वह महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. जिससे परेशान होकर और बचने के लिए प्रेमिका की मां ने सारी बात रणमीत को बताई.

वहीं, प्रेमिका की मां ने ही रणमीत को बताया कि विकास गर्ग इस समय वृंदावन में रह रहा है. उसी ने विकास गर्ग का पता रणमीत को दिया था. जिसपर रणमीत गंगानगर राजस्थान से मथुरा आया. वहीं, घटना वाले दिन प्रेमिका की मां ही रणमीत को फोन पर गाइड कर रही थी. मथुरा पहुंचने पर रणमीत ने विकास गर्ग को फोन कर होटल बुक करने के लिए बुलाया. जब विकास गर्ग मौके पर पहुंचा तो रणमीत और उसका साथी उसे सुनसान क्षेत्र में बहाने से ले गए. जहां विकास के सिर पर लोहे की सरिया से प्रहार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया पुलिस ने दोनों आरोपियों रणमीत सिंह और अमन पुंशी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला की तलाश की जा रही है. जल्द से जल्द उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं, दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. पूर्व में यह लोग राजस्थान में जेल गए हैं.

यह भी पढ़ें: शातिर चोर दो बीवियों का कबूलनामा, बोलीं- हम सगी बहनें, हमारा पति एक, वह रेकी करते हैं, हम सामान चुराते हैं

यह भी पढ़ें: युवक की गला काटकर हत्या, कुएं में फेंका शव, भाई से चल रहा था विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.