मथुराः कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केआर मांटेसरी स्कूल के पास मिली लूट की सूचना फर्जी निकली. दो युवकों ने 5 से 6 मोटरसाइकिल बदमाशों द्वारा उनके साथ लूटपाट करने की घटना की थाना कोतवाली नगर पुलिस को दी थी. पुलिस ने जब पूरे मामले की गहनता से छानबीन की तो पता चला कि दोनों युवक अपने अन्य चार साथियों के साथ भरतपुर में गलत कार्य करने के लिए गए हुए थे, जहां पुलिस की रेड पड़ी तो यह लोग वहां एक मोटरसाइकिल छोड़कर मथुरा भाग कर आ गए. जब इन लोगों को लगा कि पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल बरामद कर इनकी जानकारी कर ली जाएगी तो इस डर से उन्होंने मथुरा में झूठी लूट की घटना रच डाली. मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए दोनों युवकों गिरफ्तार कर लिया.
-
🔶थाना कोतवाली पुलिस द्वारा झूठी सूचना देने वाले 02 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार।
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
👉🏿वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा @ShaileshP_IPS की बाइट। pic.twitter.com/YpHXvBSsVn
">🔶थाना कोतवाली पुलिस द्वारा झूठी सूचना देने वाले 02 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार।
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) July 11, 2023
👉🏿वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा @ShaileshP_IPS की बाइट। pic.twitter.com/YpHXvBSsVn🔶थाना कोतवाली पुलिस द्वारा झूठी सूचना देने वाले 02 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार।
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) July 11, 2023
👉🏿वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा @ShaileshP_IPS की बाइट। pic.twitter.com/YpHXvBSsVn
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोतवाली नगर थाने में सोमवार सुबह दो व्यक्ति सोनू चौधरी और अमित बघेल ने लूट की सूचना दी थी. उनका कहना था कि वह फैक्ट्री से काम कर वापस आ रहे थे, रास्ते में बाइक सवार 5 से 6 बदमाशों ने उन्हें घेरकर उनके साथ लूटपाट की. उनकी मोटरसाइकिल लूट ली और जेब में से 25 हजार रुपये निकाल लिए. प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जो सूचना देने वाला व्यक्ति था उसके कथन अनुसार आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे.
एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और जो सूचनाकर्ता था उसकी बातों में और साक्ष्यों में विरोधाभास दिखने लगा. जब उससे बातचीत की गई और उसका झूठ पकड़ा गया तो उसने पूरी बात कबूल कर ली. उन्होंने बताय कि वे दोनों अपने चार अन्य साथियों के साथ किसी अनैतिक उद्देश्य से भरतपुर गए थे. पुलिस वह जानकारी के बाद भरतपुर में दबिश डाली, जहां से डरकर वे सब भाग निकले. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी, जो पुलिस के हाथ लग गई. इसके बाद दोनों ने झूठी साजिश रची कि उनके साथ लूट हुई थी, ताकि वे दोनों पकड़े न जाएं. फिलहाल पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंः बिजली विभाग के ऑफिस में लूट, हेलमेट पहने बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम