ETV Bharat / state

मथुरा में बंद घरों के बाहर कार खड़ी कर चोरी अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार

मथुरा में बंद घरों के बाहर कार खड़ी कर चोरी की वारदात अंजाम देने वाला बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv bahrat
Etv bahrat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 4:14 PM IST

मथुराः जनपद के थाना हाईवे पुलिस एवं एसओजी टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में अन्तर्राराज्यीय बदमाश नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने बीस लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, कैश, अवैध असलहा, कारतूस और कार बरामद की है. आरोपी बंद पड़े घरों की पहले रेकी करता था. इसके बाद घर के बाहर अपनी कार खड़ी कर देता था ताकि लोगों को लगे कि यह कार गृह स्वामी की ही है. इसके बाद बंद घर से लाखों की नकदी और जेवर पार कर देता था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद की एसओजी टीम एवं थाना हाईवे की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी नंदकिशोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश मुठभेड़ में घायल हुआ है. उसके कब्जे से करीब 20 लाख के सोने चांदी के आभूषण, घरों में सेंध लगाने वाले हथियार, अतिरिक्त कैश, गाड़ी, असलहा व कारतूस बरामद किए गए हैं.

नंदकिशोर के खिलाफ 40 से अधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ भरतपुर में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है. बताया कि उसकी गिरफ्तारी से चोरी के 12 मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस उससे अन्य कई मामलों को लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है. बताया गया कि पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

मथुराः जनपद के थाना हाईवे पुलिस एवं एसओजी टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में अन्तर्राराज्यीय बदमाश नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने बीस लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, कैश, अवैध असलहा, कारतूस और कार बरामद की है. आरोपी बंद पड़े घरों की पहले रेकी करता था. इसके बाद घर के बाहर अपनी कार खड़ी कर देता था ताकि लोगों को लगे कि यह कार गृह स्वामी की ही है. इसके बाद बंद घर से लाखों की नकदी और जेवर पार कर देता था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद की एसओजी टीम एवं थाना हाईवे की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी नंदकिशोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश मुठभेड़ में घायल हुआ है. उसके कब्जे से करीब 20 लाख के सोने चांदी के आभूषण, घरों में सेंध लगाने वाले हथियार, अतिरिक्त कैश, गाड़ी, असलहा व कारतूस बरामद किए गए हैं.

नंदकिशोर के खिलाफ 40 से अधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ भरतपुर में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है. बताया कि उसकी गिरफ्तारी से चोरी के 12 मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस उससे अन्य कई मामलों को लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है. बताया गया कि पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढे़ंः Muzaffarnagar Crime : प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने बहन को मार दी गोली, 10 नामजद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.