मथुराः जिले में गुरुवार को बीजेपी वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक चंदन सिंह के घर में चोरी हो गई. शहर के पॉश कॉलोनी डैंपियर नगर में पूर्व विधायक के आवास को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपये उड़ा दिए. शुक्रवार सुबह पूर्व विधायक के आवास पर चोरी की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिलाहल पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. वहीं चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके आधार पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीजेपी नेता के अनुसार, उनके घर में 40 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी हुई है.
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक चंदन सिंह के आवास पर शुक्रवार सुबह तड़के करीब 3:00 बजे 4 नकाबपोश चोर दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर घुसे, इसके बाद वो घर के अंदर तिजोरी तक पहुंच गए. तिजोरी का ताला न टूटने पर चोर तिजोरी को ही अपने साथ लेकर फरार हो गए. भाजपा नेता के अनुसार, तिजोरी में लाखों रुपये कैश और सोने-चांदी के आभूषण थे. परिवार के सभी सदस्य अपने कमरे में सो रहे थे. उस वक्त बारिश हो रही थी, जिसका चोरों ने फायदा उठाया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि वारदात के खुलासे के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं. इनमें नगर कोतवाली, गोविंद नगर, सदर बाजार, एसओजी ओर स्वाट टीम को लगाया गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से सूबूत इकट्ठा किये गये हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
वहीं, पूर्व विधायक चंदन सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात कैद हुई है. सुबह करीब 3:00 बजे वो मेन गेट से दाखिल हुए थे. घर में रखा कैश और सोने चांदी के आभूषण चोर चुरा कर ले गए है. पुलिस जल्दी चोरी का खुलासा करेगी. बता दें कि चंदन सिंह ने कुछ माह पहले ही बीजेपी की सदस्य ली है. वो 80 के दशक में जनता दल से विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा वो जिले की 2 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी से भी चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गए थे.
ये भी पढ़ेंः चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में आएगा 17 जुलाई को फैसला