मथुराः थाना मगोर्रा पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली. मंगलवार को पुलिस टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. वहीं, उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस तीसरे अभियुक्त की तलाश कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि ऊंचा गांव में धनगर ब्रदर्स पेट्रोल पंप पर 3 बाइक सवार बदमाश ने 20 हजार रुपए लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने मैनेजर के पर फायर भी किया, जिससे मैनजर बाल-बाल बचा . इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी. इस बीच बदमाशों के लालपुर नहर पुल के पास मौजूद होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, एसओजी की टीम और थाना मगोर्रा की टीम ने अपराधियों की घेराबंदी की. घेराबंदी की जानकारी होते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त रघुवीर और नवरत्न जो अलवर (राजस्थान) और रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान उनका एक साथी भरतपुर निवासी नरेंद्र फरार हो गया. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से बाइक, 15 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. तीसरे अभियुक्त की तलाश पुलिस कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पुलिस की छापेमारी में पकड़े जाने के डर से लूट की रची झूठी साजिश, दो गिरफ्तार