मथुरा: जनपद की थाना गोवर्धन पुलिस स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
पकड़े गए बदमाश गांठोली रोड से होते हुए देवसेरस गांव की तरफ से डीग की तरफ जा रहे थे .पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने के लिए बंम्बे से पहले देवसेरस की और चेकिंग शुरू की थी. इस दौरान दो बदमाश एक मोटरसाइकिल पर आते हुए पुलिस को दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए.
इसे भी पढ़े-हेलो, मैं पतंजलि योगपीठ रजिस्ट्रेशन काउंटर से बोल रहा हूं, सुनते ही जज साहब हो गए साइबर ठगी का शिकार
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि स्वाट सर्विलांस एवं थाना गोवर्धन की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश देवसेरस की तरफ से बंबा के रास्ता होते हुए डीग रोड की तरफ आने वाले हैं. इस पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस की टीम ने उनको रुकने का इशारा किया. जिस पर बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की. पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. बदमाशों के के नाम शब्बीर और जितेंद्र है, यह देवसेरस के रहने वाले हैं. इनके पास से दो तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस, 20 सिम कार्ड और चार एंड्राइड मोबाइल फोन मिले हैं. जिससे कि यह साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम देते थे. इन पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है. साथ ही इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी भी निकाली जा रही है. घायल बदमाशों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इस मामले में अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़-सावधान! सोशल मीडिया पर दिखने वाले 'रोजना कमाएं 3500' जैसे प्रचार से बचें, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली