मथुरा : जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के श्रीनाथ अपार्टमेंट में रविवार की देर शाम प्लास्टिक व्यापारी की 52 वर्षीय पत्नी मनी जैन की गला रेतकर और हाथों की नस काटकर हत्या कर दी गई थी. सोमवार को इस वारदात का थाना हाईवे पुलिस, थाना कोतवाली, थाना सदर बाजार पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने खुलासा कर दिया. एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस के अनुसार महिला की हत्या महिला के फिजियोथेरेपिस्ट ने ही की थी. घटना वाले दिन वह फिजियोथेरेपी करने के लिए पहुंचा था. इस दौरान महिला से उसकी मामूली कहासुनी हो गई थी. इस पर उसने हत्या कर दी. वारदात के बाद उसके मन में लालच जाग उठा, इसके बाद वह जेवर- नकदी लेकर फरार हो गया.
फिजियोथेरेपी क्लिनिक में काम करता है आरोपी : हाईवे थाना क्षेत्र के श्रीनाथ अपार्टमेंट में 26 नंबर फ्लैट की दूसरी मंजिल पर प्लास्टिक व्यापारी पंकज जैन का फ्लैट है. रविवार देर शाम उनकी 52 वर्षीय पत्नी मनी जैन और उनके पिता मौजूद थे. इस दौरान मनी जैन की हत्या कर दी गई थी. पुलिस की कई टीमें वारदात की जांच कर रहीं थीं. सोमवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि फिजियोथेरेपिस्ट ने ही महिला की हत्या की थी. फिजियोथेरेपिस्ट राघव शर्मा दिल्ली का रहने वाला है. वह वर्तमान में अपनी मां के साथ कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का रहने वाला है. वह अपने मौसा देवदत्त शर्मा के महाविद्या कॉलोनी में स्थित देव फिजियोथेरेपी क्लिनिक में काम करता था. वह कई लोगों को श्रीनाथ अपार्टमेंट में फिजियोथेरेपी के लिए पहुंचता था. इनमें से एक मनी जैन भी हैं.
खून से सने कपड़े बैग में रखकर भागा : रोजाना की तरह रविवार शाम को राघव मनी जैन के घर पहुंचा. इस दौरान मनी जैन के पैरालिसिस की बीमारी से ग्रस्त वृद्ध ससुर भी मौजूद थे. वह सो रहे थे. वह चलने फिरने में असमर्थ हैं. इस दौरान मनी जैन से राघव की मामूली कहासुनी हो गई. इसके बाद उसने रसोई घर में रखे चाकू से मनी जैन का गला रेत दिया, हाथ की नस काट दी. इसके बाद महिला के जेवर, नकदी आदि लेकर फरार हो गया. हत्या के दौरान उसके कपड़ों पर भी खून लग गए थे. इन कपड़ों को वह अपने बैग में रखकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गोवर्धन चौराहा स्थित अभिनंदन होटल से कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : लुटेरों ने व्यापारी की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या की: साफ किए खून से सने हाथ-पैर, जेवर-नकदी लूटकर भागे