ETV Bharat / state

Road Accident: सड़क किनारे धान के खेत में पलटी स्‍कूली बस, 6 बच्चे घायल - मथुरा में बस पलटी

मथुरा में स्कूली बच्चों से भरी एक बस बाइक सवार को बचाने के दौरान पलट गई. इस हादसे में चालक और 6 बच्चे घायल हो गए.

Bus full of school children overturned
Bus full of school children overturned
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 5:02 PM IST

मथुराः जनपद के मांट क्षेत्र में सोमवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक अनियंत्रित बस सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जनपद के मांट क्षेत्र स्थित निजी स्कूल की बस को चालक जाबरा नगला बरी गांव से बच्चों को लेकर जा रहा था. चालक दिगंबर ने बताया कि बस में 20 स्कूली बच्चे सवार थे. इसी दौरान गांव के ही गढ़ी आशा के पास एक बाइक सवार को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित बस को लेकर वह पास के ही धान के खेत में पलट गया. बस पलटने के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकरा मच गई. बच्चों की चीखपुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर बच्चों के बाहर निकाला. इस हादसे में 6 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को उनके घर भेज दिया गया. साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस हादसे में बस चालक भी मामूली रूप से घायल हो गया है.

यह भी पढ़ें- हापुड़ में तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, दो की मौत

मथुराः जनपद के मांट क्षेत्र में सोमवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक अनियंत्रित बस सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जनपद के मांट क्षेत्र स्थित निजी स्कूल की बस को चालक जाबरा नगला बरी गांव से बच्चों को लेकर जा रहा था. चालक दिगंबर ने बताया कि बस में 20 स्कूली बच्चे सवार थे. इसी दौरान गांव के ही गढ़ी आशा के पास एक बाइक सवार को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित बस को लेकर वह पास के ही धान के खेत में पलट गया. बस पलटने के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकरा मच गई. बच्चों की चीखपुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर बच्चों के बाहर निकाला. इस हादसे में 6 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को उनके घर भेज दिया गया. साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस हादसे में बस चालक भी मामूली रूप से घायल हो गया है.

यह भी पढ़ें- हापुड़ में तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.