ETV Bharat / state

दबंगों ने घर में घुसकर दंपति को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल - कोसीकला थाना क्षेत्र

मथुरा में घर में घुसकर दंपति को पीटने का वीडियो सामने आया है. लाठी डंडों से पड़ोस के रहने वाले दबंग दपंत्ति को बुरी तरह पीट रहे हैं. अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

crime news in Mathura
crime news in Mathura
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:39 AM IST

मारपीट का वायरल वीडियो

मथुराः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ दबंग लाठी-डंडों से घर में घुसकर एक महिला और उसके पति को पीटते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में दबंग बेखौफ होकर महिला पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा रहे हैं. वहीं, अगल-बगल के लोग तमाशबीन हुए है. वायरल वीडियो मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के खरोंट गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को पड़ोस के रहने वाले कुछ दबंगों ने राजाराम पुत्र भोलाराम के घर पर हमला बोल दिया. वो लाठी-डंडे लेकर घर पर आए और राजाराम और उसकी पत्नी हेमा को पीटने लगे. इससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित राजाराम ने बताया कि उनका पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इसी रंजिश में दबंगों ने मंगलवार को उसके घर पर हमला बोल दिया.

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उधर मौका पाकर आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले को लेकर थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि पीड़ित ने बुधवार को तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंः हथियारबंद बदमाशों ने इत्र कारोबारी के घर बोला धावा, परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट

मारपीट का वायरल वीडियो

मथुराः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ दबंग लाठी-डंडों से घर में घुसकर एक महिला और उसके पति को पीटते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में दबंग बेखौफ होकर महिला पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा रहे हैं. वहीं, अगल-बगल के लोग तमाशबीन हुए है. वायरल वीडियो मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के खरोंट गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को पड़ोस के रहने वाले कुछ दबंगों ने राजाराम पुत्र भोलाराम के घर पर हमला बोल दिया. वो लाठी-डंडे लेकर घर पर आए और राजाराम और उसकी पत्नी हेमा को पीटने लगे. इससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित राजाराम ने बताया कि उनका पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इसी रंजिश में दबंगों ने मंगलवार को उसके घर पर हमला बोल दिया.

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उधर मौका पाकर आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले को लेकर थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि पीड़ित ने बुधवार को तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंः हथियारबंद बदमाशों ने इत्र कारोबारी के घर बोला धावा, परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.