मथुराः जिला पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. जैंत थाना पुलिस और स्वाट टीम के साथ मिलकर मुठभेड़ में दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. बता दें कि दोनों बदमाश कुछ दिन पहले एक गार्ड की कॉन्ट्रैक्ट पर हत्या की थी.
सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि मुखबिर से बदमाशों के आने की सूचना मिली थी. मुखबिर ने पुलिस को बताया था कि जैंत आझई रोड पर 13 जुलाई की शाम को हुई हत्या को अंजाम देने वाले अभियुक्त मौजूद हैं. हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी इनके पास है. इसके बाद स्वाट प्रभारी अभय शर्मा और एसओ जैंत की टीम उनकी घेराबंदी की. तभी दोनों अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
सीओ सदर के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्तों की पहचान कल्लू और सुमित के रूप में हुई. 13 जुलाई की वारदात के बारे में उन्होंने बताया की मंजिल अबोर्ड प्रापर्टी में पार्टनर सुमित ने उनके गैंग लीडर गुरमीत से संपर्क किया था. उसने प्रापर्टी की सुरक्षा में लगे गार्ड मोती को मरवाने के लिए सुपारी दी थी. सुमित ने बताया था कि गार्ड मोती सुमित यादव की प्रॉपर्टी को बिकने में अड़चन पैदा कर रहा था. हत्या के बदले उनको 50-50 हजार मिले थे.
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके लीडर गुरमीत ने उन्हें गार्ड मोती की रेकी करने के लिए कहा. सुमित ने कॉन्ट्रैक्ट देते हुए कहा था कि कुछ दिन पहले मोती का किसी मुस्लिम लड़के से झगड़ा हुआ है, तो उसको चाकुओं से उसी जगह मारना. जहां उसने मुस्लिम लड़के को डंडे से मारा था. ताकि पुलिस का शक उसी युवक की तरफ जाए. तब गुरमीत और सुमित के कहने पर दोनों ने गार्ड मोती को चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ेंः Crime News: शक के चलते हैवान बना पति, पत्नी को गोली मारकर किया घायल