ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में आगरा के युवक की हत्या कर शव कपास के खेत में फेंका - मथुरा में युवक की हत्या

मथुरा में एक युवक की हत्या कर शव को कपास के खेत में फेंक दिया गया. युवक की पहचान आगरा निवासी के रूप में हुई. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है.

मथुरा
मथुरा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 4:16 PM IST

मथुरा में आगरा के युवक की हत्या

मथुरा: मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोन गांव में मंगलवार को एक 23 वर्षीय युवक का कपास के खेत में रक्तरंजित शव मिला. घटना की जानकारी तब हुई, जब आसपास के ग्रामीण अपने खेतों पर कार्य करने के लिए पहुंचे. जैसे ही ग्रामीणों ने युवक के शव को खेतों में देखा तो आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक के शव की तलाशी ली तो प्राप्त दस्तावेजों से उसकी पहचान 23 वर्षीय गोविंद निवासी आगरा के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोन गांव में एक शव के मिलने की सूचना मिली थी. इस पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. गांव से सटे हुए कपास के खेतों में यह शव पड़ा हुआ था. मृतक की जामा तलाशी में जो दस्तावेज प्राप्त हुए उनसे मृतक की पहचान हुई. मृतक का नाम गोविंद है, जोकि थाना खंदोली क्षेत्र आगरा का रहने वाला है. चोट के जो निशान पाए गए हैं, वह संभवत किसी धारदार हथियार के प्रतीत होते हैं. परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. प्रथम दृष्टिया जो छानबीन की गई है, उसमें जो चीजें सामने आई हैं, उसमें यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. समस्त साक्ष्यों और मृतक युवक के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर संचालक ने बच्चे को लगाया इंजेक्शन, मौके पर मौत

मथुरा में आगरा के युवक की हत्या

मथुरा: मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोन गांव में मंगलवार को एक 23 वर्षीय युवक का कपास के खेत में रक्तरंजित शव मिला. घटना की जानकारी तब हुई, जब आसपास के ग्रामीण अपने खेतों पर कार्य करने के लिए पहुंचे. जैसे ही ग्रामीणों ने युवक के शव को खेतों में देखा तो आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक के शव की तलाशी ली तो प्राप्त दस्तावेजों से उसकी पहचान 23 वर्षीय गोविंद निवासी आगरा के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोन गांव में एक शव के मिलने की सूचना मिली थी. इस पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. गांव से सटे हुए कपास के खेतों में यह शव पड़ा हुआ था. मृतक की जामा तलाशी में जो दस्तावेज प्राप्त हुए उनसे मृतक की पहचान हुई. मृतक का नाम गोविंद है, जोकि थाना खंदोली क्षेत्र आगरा का रहने वाला है. चोट के जो निशान पाए गए हैं, वह संभवत किसी धारदार हथियार के प्रतीत होते हैं. परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. प्रथम दृष्टिया जो छानबीन की गई है, उसमें जो चीजें सामने आई हैं, उसमें यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. समस्त साक्ष्यों और मृतक युवक के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर संचालक ने बच्चे को लगाया इंजेक्शन, मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.