मथुरा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इसी कड़ी में रविवार तड़के जनपद के जैंत कोतवाली क्षेत्र इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 26 अगस्त को बाइक सवार बदमाश ने छह वर्षीय बालक का अपहरण किया था.
रविवार की सुबह तड़के जैंत कोतवाली क्षेत्र 100 फूटा सुनरख जंगल के पास पुलिस बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान अपहरणकर्ता गोविंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया था. घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने मौके से तमंचा व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. बदमाश गोविंदा पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम है.
26 अगस्त दोपहर 12:00 बजे स्कूल से जाते समय 6 साल के मासूम बच्चे का बाइक सवार दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश सीसीटीवी की मदद से शुरू की थी. इलाके की घेराबंदी होती देख अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे 6 साल के बच्चे का मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा बदमाश आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है. उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है.
ये भी पढ़ेंः दिनदहाड़े बाइक बदमाशों ने किया बच्चे का अपहण, पुलिस की घेराबंदी पर छोड़कर भागे