मथुरा: मथुरा मार्ग स्थित अंबेडकर पार्क के सामने नाले के किनारे पड़ी खाली भूमि पर नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. दरअसल, पूर्व सभासद ने इस भूमि को निजी संपत्ति बताते हुए नगर निगम प्रशासन पर जबरन कब्जे का आरोप लगाते हुए कार्य रुकवाने का प्रयास किया. साथ ही सभासद ने कोतवाली में तहरीर भी दी है. नगर निगम प्रशासन द्वारा विवाद बढ़ता देख पुलिस एवं निगम ने मौके पर फोर्स बुला ली और सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया गया.
पूर्व सभासद सैयद मुस्तफा आलम का कहना है कि अंबेडकर पार्क के सामने उनकी निजी संपत्ति है. जिससे संबंधित दस्तावेज 9 दिसंबर 2020 को अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी को दिए थे. इसके बाद अगले दिन वह अपने कागजात लेकर पुनः नगर निगम कार्यालय में अपर नगर आयुक्त से मिले तो उन्होंने एक घंटे बाद मिलने को कहा, लेकिन मिलने की बजाय उन्होंने नगर निगम प्रशासन की टीम को भेजकर उनकी निजी संपत्ति पर कब्जा कर लिया.
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि उक्त भूमि सरकारी है. पूर्व में कुछ लोगों द्वारा इसपर अवैध कब्जा कर दुकानें बना रखी थीं. जिन्हें करीब दो वर्ष पूर्व नगर निगम द्वारा ध्वस्त कराया गया था. वर्तमान में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था. जिस पर पूर्व सभासद द्वारा रोकने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस एवं नगर निगम की टास्क फोर्स की मौजूदगी में पूर्ण करा दिया गया है.