ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के फैसले के बाद बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर बनेगा कॉरिडोर, सांसद हेमा मालिनी ने कहा- सबका भला होगा

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने बांके बिहारी मंदिर के चारों तरफ उत्तर प्रदेश सरकार को कॉरिडोर बनाने की अनुमति दे दी है. हाईकोर्ट के इस फैसले पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) ने कहा कि भक्त अब आसानी भगवान के दर्शन कर सकेंगे.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 7:20 AM IST

हेमा मालिनी ने बताया.

मथुराः इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर बनाने की यूपी सरकार को हरी झंडी दे दी है. अब बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ हो गया है. हाईकोर्ट के इस फैसले पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर बनने से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी आसानी होगी और वो आराम से दर्शन कर सकेंगे.

इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर उत्तर प्रदेश सरकार कॉरिडोर बना सकती है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि इतना अच्छा काम हो गया है. मथुरा में कॉरिडोर बनने से रास्ता साफ हो जाएगा और भक्त जन आसानी से बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे, कॉरिडोर बनने से मंदिर भी बहुत सुंदर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर बनने से किसी का कोई नुकसान नहीं होगा, सबका भला ही होगा.

बीजेपी सांसद ने कहा कि मथुरा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है. कॉरिडोर बनने से और भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. अभी उन्हें बहुत कुछ करना है, 84 कोस परिक्रमा के लिए काफी कुछ करना है. मथुरा में ट्रैफिक जाम की काफी समस्या है, उसको भी ठीक करना है. इसके अलावा मथुरा में बंदरों की भी काफी समस्या है, उसे भी उन्हें ठीक करना है.

बता दें कि बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी काफी सहूलियत होगी, लगभग 10 हजार श्रद्धालु एक साथ मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर 5 एकड़ में कॉरिडोर बनाए जाने की योजना है. जिसके लिए सरकार ने 5 एकड़ भूमि अधिकरण की रूप रेखा तैयार कर ली है. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु तो इससे लाभान्वित होंगे ही, साथ ही स्थानीय लोगों को भी बांके बिहारी कॉरिडोर बनने से काफी लाभ होगा.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने पूछा - क्यों नहीं कर रहे आदेश का अनुपालन, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से 24 घंटे में मांगा हलफनामा

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, अखिलेश आज स्मारक का करेंगे भूमि पूजन

हेमा मालिनी ने बताया.

मथुराः इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर बनाने की यूपी सरकार को हरी झंडी दे दी है. अब बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ हो गया है. हाईकोर्ट के इस फैसले पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर बनने से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी आसानी होगी और वो आराम से दर्शन कर सकेंगे.

इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर उत्तर प्रदेश सरकार कॉरिडोर बना सकती है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि इतना अच्छा काम हो गया है. मथुरा में कॉरिडोर बनने से रास्ता साफ हो जाएगा और भक्त जन आसानी से बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे, कॉरिडोर बनने से मंदिर भी बहुत सुंदर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर बनने से किसी का कोई नुकसान नहीं होगा, सबका भला ही होगा.

बीजेपी सांसद ने कहा कि मथुरा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है. कॉरिडोर बनने से और भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. अभी उन्हें बहुत कुछ करना है, 84 कोस परिक्रमा के लिए काफी कुछ करना है. मथुरा में ट्रैफिक जाम की काफी समस्या है, उसको भी ठीक करना है. इसके अलावा मथुरा में बंदरों की भी काफी समस्या है, उसे भी उन्हें ठीक करना है.

बता दें कि बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी काफी सहूलियत होगी, लगभग 10 हजार श्रद्धालु एक साथ मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर 5 एकड़ में कॉरिडोर बनाए जाने की योजना है. जिसके लिए सरकार ने 5 एकड़ भूमि अधिकरण की रूप रेखा तैयार कर ली है. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु तो इससे लाभान्वित होंगे ही, साथ ही स्थानीय लोगों को भी बांके बिहारी कॉरिडोर बनने से काफी लाभ होगा.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने पूछा - क्यों नहीं कर रहे आदेश का अनुपालन, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से 24 घंटे में मांगा हलफनामा

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, अखिलेश आज स्मारक का करेंगे भूमि पूजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.