मथुरा: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार की सुबह दो विदेशी सहित तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
सोमवार को जनपद में केडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव चालीस वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मरीज के परिवार में छह दिन पूर्व 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
कोरोना महामारी को लेकर जनपद में 1300 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग कराई गई है. 240 मरीजों को क्वारेंटाइन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 1119 लोगों की रिपोर्ट अलीगढ़ और दिल्ली लैब से निगेटिव आ चुकी है, 181 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. जिले में कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.