मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1400 के पार हो गया है. संक्रमण की चपेट में आने से अब तक जिले में 39 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमित महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चे का सैंपल जांच के लिए भेजा है.
जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 44513 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 1464 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी 598 रिपोर्ट आना बाकी हैं. जिले में अब तक 942 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 502 है, जिनका इलाज चल रहा है.
अभी हाल ही में जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला उपचार के लिए पहुंची थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.
नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बच्चे का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कोई भी गर्भवती महिला इलाज के लिए आती है, तो उसकी कोरोना जांच की जाती है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को लगातार कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है.