मथुरा: जिलाधिकारी आवास पर कुक के रूप में कार्यरत एक संग्रह सेवक की कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. बता दें कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी की भी कोरोना के चलते मौत हो गई थी. रसोइए की कोरोना से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए डीएम आवास के सभी कर्मचारियों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है.
सोमवार को मिले 402 नए मरीज
जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल के आवास पर रसोइए के रूप में कार्यरत एक संग्रह सेवक एवं खनन विभाग में तैनात इंस्पेक्टर सहित 5 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सोमवार को मौत हो गई. इसके साथ ही सोमवार को जनपद में कोरोना के 402 नए मरीज सामने आए थे.
जिला कारागार में बंद 18 बंदी भी सोमवार को संक्रमित पाए गए. जनपद में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज मिलने और मरीजों की लगातार हो रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. शासन-प्रशासन कोरोना के संक्रमण और उससे हो रही मौतों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- महिला ने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या