मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर स्थित बिजली घर पर बिजली बिल भरने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद विद्युत कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया. विद्युत कर्मचारियों द्वारा बिजली घर पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए हुए गोलों में ही उपभोक्ताओं को खड़े होकर बिजली बिल जमा करने के लिए कहा गया. जिसके बाद सभी उपभोक्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिजली बिल भुगतान किया.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरा विश्व इस जानलेवा वायरस से जूझ रहा है. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णानगर पर स्थित बिजलीघर पर सैकड़ों की संख्या में विद्युत उपभोक्ता बिजली के बिल जमा करने के लिए पहुंच गए. जिसके बाद विद्युत कर्मचारियों द्वारा सभी उपभोक्ताओं को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया. विद्युत कर्मचारियों ने बिजली घर में बनाए गए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोलों में खड़ा करा कर उपभोक्ताओं से बिजली का बिल जमा कराया.
इसे भी पढ़ें-श्मशान घाटों पर दिखा लॉकडाउन का असर, नहीं मिल रही जरूरत की चीजें