मथुराः वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में आरएसएस और पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रविवार को संघ के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है. कांग्रेस पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ने बताया शनिवार को हुई घटना काफी दुर्भाग्य पूर्ण है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर उतर कर भाजपा कार्यकर्ता और संघ के जिला सह प्रचारक गुंडई करते हैं. पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट की जाती है. वृंदावन अस्पताल में इंस्पेक्टर को चप्पलों से पीटा जाता है. कांग्रेस कार्यकर्ता जिला प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि 4 दिन में दोषी संघ के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करें. अन्यथा कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन धरना प्रदर्शन करेंगे.
शनिवार को वृंदावन में हुआ बवाल
सावन कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह प्रचारक मनोज कुमार अपने साथियों के साथ नदी में स्नान करने जा रहे थे. तभी पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की गई. देखते देखते मामला इतना बढ़ गया कि आरएसएस और पुलिस कर्मचारियों में मारपीट होने लगी. घटना की सूचना मिले के बाद भाजपा कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे.
पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह प्रचारक के साथ मारपीट के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की. बंदा बन कोतवाली के इंस्पेक्टर अनुज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं एक दरोगा और दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस कर्मियों पर 307धारा मैं मुकदमा दर्ज कराया गया है.
यह भी पढ़ें-मथुरा में संघ प्रचारक और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
ये है मामला
आपको बता दें बीते शनिवार को यमुना नदी किनारे स्नान को लेकर आरएसएस के जिलासह प्रचारक मनोज कुमार सहित पदाधिकारियों से पुलिस कर्मियों की नोकझोंक शुरू हुई देखते ही देखते मामला मारपीट की नौबत आ गई. थोड़ी ही देर में पुलिस और आरएसएस के कार्यकर्ताओं में मारपीट शुरू हो गयी. मामला शांत होने पर घायल कार्यकर्ताओं को उपचार के लिए वृंदावन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. तभी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बीजेपी के कार्यकर्ता और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया. लाठीचार्ज की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.