ETV Bharat / state

मथुरा: राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यर्ताओं में आक्रोश

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर मथुरा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. पार्टी के महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा ने इसे लेकर मथुरा कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 3:08 AM IST

मथुरा: सोशल साइड पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने अलग-अलग कोतवाली प्रभारियों को प्रार्थना पत्र देखकर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

इस प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि, जिले के बंगाली घाट इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो को पोस्ट किया है. जिसमें राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की गयी है,


कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि, राहुल जी हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं. पार्टी के बड़े नेता और सांसद हैं. उनके परिवार ने दो-दो शाहदतें दी हैं. राहुल गांधी जी के परिवार का पूरे देश में बहुत लोग सम्मान करते हैं. इस परिवार ने आजादी की लड़ाई लड़कर देश को आजाद कराया. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व पिछले काफी समय से सक्रिय हैं और वह राहुल जी की छवि खराब करने के उद्देश्य से वह लगातार पोस्ट डाल रहे हैं. हमने उनके खिलाफ मथुरा कोतवाली में तहरीर दे दी है, उनके खिलाफ आज मुकदमा पंजीकृत हो जाएगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं मीडिया के माध्यम पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि, जहां-जहां इस तरीके के असामाजिक तत्व हमारे राष्ट्रीय नेताओं और प्रदेश के नेताओं को ले कर के अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और एडिटिंग कर गंदे फोटो बनाकर पोस्ट करते हैं, उन्हें वायरल करते हैं, उन लोगों के खिलाफ प्रत्येक कांग्रेसी खड़ा होकर के आईटी एक्ट के तहत थानों में मुकदमा पंजीकृत कराएं. क्योंकि इस तरीके की मानसिकता के लोग समाज में रहने के लायक नहीं है इनका सही स्थान जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए.

मथुरा: सोशल साइड पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने अलग-अलग कोतवाली प्रभारियों को प्रार्थना पत्र देखकर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

इस प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि, जिले के बंगाली घाट इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो को पोस्ट किया है. जिसमें राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की गयी है,


कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि, राहुल जी हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं. पार्टी के बड़े नेता और सांसद हैं. उनके परिवार ने दो-दो शाहदतें दी हैं. राहुल गांधी जी के परिवार का पूरे देश में बहुत लोग सम्मान करते हैं. इस परिवार ने आजादी की लड़ाई लड़कर देश को आजाद कराया. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व पिछले काफी समय से सक्रिय हैं और वह राहुल जी की छवि खराब करने के उद्देश्य से वह लगातार पोस्ट डाल रहे हैं. हमने उनके खिलाफ मथुरा कोतवाली में तहरीर दे दी है, उनके खिलाफ आज मुकदमा पंजीकृत हो जाएगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं मीडिया के माध्यम पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि, जहां-जहां इस तरीके के असामाजिक तत्व हमारे राष्ट्रीय नेताओं और प्रदेश के नेताओं को ले कर के अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और एडिटिंग कर गंदे फोटो बनाकर पोस्ट करते हैं, उन्हें वायरल करते हैं, उन लोगों के खिलाफ प्रत्येक कांग्रेसी खड़ा होकर के आईटी एक्ट के तहत थानों में मुकदमा पंजीकृत कराएं. क्योंकि इस तरीके की मानसिकता के लोग समाज में रहने के लायक नहीं है इनका सही स्थान जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.