मथुरा: शाही ईदगाह मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक प्रदीप माथुर का बयान सामने आया है. प्रदीप माथुर ने पूरे मामले को भाजपा द्वारा प्रायोजित बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी हालत में मथुरा की फिजा को खराब नहीं होने देगी. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर इस मामले को गरमाया जा रहा है. मथुरा की जनता को भ्रमित किया जा रहा है. उनका माइंड सेट किया जा रहा है. बाहर के कुछ लोग आकर मथुरा की फिजा को खराब करना चाहते हैं.
बता दें कि हिंदू महासभा द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद पक्ष को न्यायालय के बाहर बैठकर समझौता करने को कहा है. साथ ही मेवात में शाही ईदगाह बनाने के लिए 10 एकड़ भूमि देने की पेशकश की गई है. न्यायालय का फैसला पक्ष में आने के बाद हिंदुस्तान में कहीं भी शाही ईदगाह ना बनने देने की चेतावनी दी है. इस मामले को लेकर अब कांग्रेस बयान बाजी शुरू कर दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने कहा है कि कांग्रेस का पक्ष साफ है कि मथुरा की शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए. हम लोग किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते. मुझे लगता है कि सारी बातें भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रायोजित है और 2024 के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मथुरा को गरमाया जा रहा है. बीते हुए विधानसभा चुनाव में सीएम योगी बार-बार कह रहे थे, 'अब मथुरा की बारी है, अब मथुरा की बारी है'. यहां की जनता को भड़काकर उनका माइंडसेट कर अपनी तरफ मोड़ने की एक तरह की प्रक्रिया चल रही है. हमारा कहना है कि जो न्यायालय का निर्णय होगा वहीं मान्य होगा. हम किसी भी हालत में मथुरा की शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने देंगे.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मथुरा में लोग बहुत ही शांतिप्रिय ढंग से रहते हैं. यहां लोग कारोबार करते हैं. यहां हिंदू मुस्लिम भाईचारा पूरे देश और दुनिया में प्रसिद्ध है. यह जो तथाकथित लोग हैं, वह यहां की आबोहवा को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इन्होंने ही भगवान कृष्ण और राम का ठेका ले रखा है. हम सनातन धर्म के हिंदू हैं और बराबर पूजा पाठ करते हैं और ईश्वर की आस्था में विश्वास भी रखते हैं. भगवान कृष्ण के तो हम परम भक्त हैं. मैंने कहा कि कांग्रेस किसी भी हालत में मथुरा और वृंदावन की शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने देगी, चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता इस मामले में अपनी टांग फंसाए.
प्रदीप माथुर ने कहा कि जो बयानबाजी आ रही है, इस तरह की बयानबाजी लोगों को भड़काने के लिए की जा रही है. इन लोगों के हाथ में कुछ नहीं है. जो भी हाथ में है, वह न्यायालय के हाथ में है. बाहर के लोग आकर यहां मध्यस्था क्यों करना चाहते हैं? मथुरा को जंग का मैदान क्यों बनाना चाहते है? लोगों का ध्यान मत भटकाई. आप सब लोगों से प्रार्थना है कि मथुरा की धरती को शांति प्रिय रहने दीजिए. दुनिया को यहां से भगवान श्री कृष्ण का संदेश जाने दीजिए.
यह भी पढ़ें: मथुरा शाही ईदगाह सर्वे के आदेश पर भड़के ओवैसी, बोले- कोर्ट ने किया 1991 एक्ट का उल्लंघन