मथुरा: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की चुनावी सभा और परिवर्तन यात्राओं का दौर शुरू हो चुका है. प्रियंका गांधी की परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रदेश में मिल रहे भरपूर समर्थन को लेकर विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है. विधानमंडल कांग्रेस पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने बताया आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का परचम फिर से लहराएगा.
प्रदेश में होगा परिवर्तन
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा निकल पड़ी है, जनता का जनादेश मिल रहा है. निश्चित तौर पर प्रदेश में परिवर्तन की लहर शुरू हो गई है. लगातार प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं. पिछले दिनों बनारस में जिस तरह से जनसभा को संबोधित किया प्रियंका गांधी ने, लाखों की भीड़ उन्हें सुनने के लिए पहुंची थी. प्रियंका गांधी लोगों को प्यार और दुलार करती हैं, तो वहीं विरोधियों पर भी जमकर बयानों की बौछार करती हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में सत्ता का परिवर्तन निश्चित तौर पर होगा और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
भाजपा को चाहिए कुर्सी, मौतों पर नहीं दी संवेदनाएं
लखीमपुर खीरी कांड में जिस प्रकार से केंद्रीय मंत्री के बेटे ने गाड़ी से कुचल कर निर्दोष किसानों की हत्या कर दी. जिसमें चार भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल थे. बीजेपी तो इतनी मगरूर हो चुकी है कि अपने कार्यकर्ताओं की मौत पर भी दो आंसू नहीं रह सकती. सरहद पर तैनात सैनिकों की शहादत पर और किसानों की हत्या पर भाजपा को कोई अफसोस नहीं होता. उसको तो केवल अपनी कुर्सी की चिंता लगी रहती है. मौतों से कोई मतलब नहीं, प्रदेश में सत्ता हासिल करना है बीजेपी कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी पर भारी पड़ेगा अबू आजमी का बयान: शाहनवाज आलम
कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने बताया प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गठबंधन की संभावनाएं तेज हो गई हैं, कुछ भी संभव है. क्योंकि जिस दिन वृंदावन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा शुरू हुई थी उसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम ने अपना आशीर्वाद दिया था.