मथुराः लॉकडाउन के कारण गरीब और असहाय वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं, साधु संत, समाजसेवी ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में अब जिले में कांग्रेस भी गरीब असहाय वर्ग के लोगों का सहारा बन रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वितरित किया राशन
लॉकडाउन के दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, समाज सेवी, साधु-संत गरीब और असहाय लोगों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं. उन्हें समय-समय पर खाद्य सामग्री और भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस भी गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों का सहारा बन रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरीब और असहाय लोगों को राशन और भोजन उपलब्ध कराया, जिससे कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह से किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो और वह भूखा न सोए.