ETV Bharat / state

नाम बदलने की राजनीति से लोगों की आस्था से खिलवाड़, जनता देगी बीजेपी को जवाब: कांग्रेस नेता - congress leader Pradeep Mathur targeted BJP

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मचे घमासान के बीच नेता एक दूसरे पर सियासी बाण छोड़ने से पीछे नहीं हट रहे. मथुरा में कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते कहा कि भाजपा नाम बदलने की राजनीति कर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें जवाब देगी.

पूर्व विधायक प्रदीप माथुर.
पूर्व विधायक प्रदीप माथुर.
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 10:11 AM IST

मथुरा: जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे प्रदेश की राजनीति का पारा भी चढ़ता जा रहा है. जहां नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे. वहीं, सियासी दल भी चुनावी मैदान में उतर कर मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं.

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते कहा कि अब भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं आएगी. भाजपा नाम बदलने की राजनीति कर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. भाजपा का हाल विनाश काले विपरीत बुद्धि है.

जानकारी देते पूर्व विधायक प्रदीप माथुर.

कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने भाजपा सरकार पर तंज कसते कहा कि हताश भारतीय जनता पार्टी के पास सिर्फ नाम बदलने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया है. इनको अच्छी तरह पता है कि अगली बार वे उत्तर प्रदेश की सत्ता में नहीं आने वाले हैं. यमुना एक्सप्रेस वे का नाम बदल के स्वर्गीय माननीय अटल बिहारी बाजपेई एक्सप्रेस वे नाम रखना मेरे ख्याल से उनकी योग्यता और काबिलियत के हिसाब से ठीक नहीं है. क्योंकि अटलजी स्वयं में प्रतिभा थे. बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व के मालिक थे.

उनका बचपन उनका जीवन बटेश्वर में यमुना नदी की गोद में ही बीता, वहां बड़े हुए उनका लालन-पालन हुआ. जिस यमुना को वह पूजते रहे. अब उस यमुना का नाम बदलकर अटल बिहारी बाजपेई एक्सप्रेसवे रख दिया जाएगा तो मैं समझता हूं अटलजी खुद इसे अपना अपमान समझेंगे. यह उनके लिए कोई भावांजलि नहीं होगी बल्कि उनका अपमान होगा.

सोच समझकर निर्णय ले सरकार

सरकार को सोच समझकर निर्णय लेने चाहिए शायद सरकार को यह नहीं पता यमुना नदी जो है वह सूर्य पुत्री है. यम की बहन है भगवान श्री कृष्ण की पटरानी है. विनाश काले विपरीत बुद्धि जब विनाश काल आता है तो इस तरह पूजा योग्य व्यवस्थाओं के नाम बदलना इनको पाप का भागीदारी बना देता है.

उन्होंने (प्रदीप माथुर) कहा कि मेरी धारणा यह है कि यह अटल जी का सम्मान नहीं है. भाजपा ने इस तरह से पूज्य यमुना नदी का अपमान किया है. जिस नदी के आचमन के लिए करोड़ों लोग दुनिया से आते हैं. इनसे यमुना मैया को साफ सुथरा तो रखा नहीं गया. इनके बड़े-बड़े नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए परंतु ब्रज वासियों को जोर का झटका धीरे से दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने डाला वोट, साधा बीजेपी पर निशाना

मथुरा: जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे प्रदेश की राजनीति का पारा भी चढ़ता जा रहा है. जहां नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे. वहीं, सियासी दल भी चुनावी मैदान में उतर कर मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं.

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते कहा कि अब भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं आएगी. भाजपा नाम बदलने की राजनीति कर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. भाजपा का हाल विनाश काले विपरीत बुद्धि है.

जानकारी देते पूर्व विधायक प्रदीप माथुर.

कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने भाजपा सरकार पर तंज कसते कहा कि हताश भारतीय जनता पार्टी के पास सिर्फ नाम बदलने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया है. इनको अच्छी तरह पता है कि अगली बार वे उत्तर प्रदेश की सत्ता में नहीं आने वाले हैं. यमुना एक्सप्रेस वे का नाम बदल के स्वर्गीय माननीय अटल बिहारी बाजपेई एक्सप्रेस वे नाम रखना मेरे ख्याल से उनकी योग्यता और काबिलियत के हिसाब से ठीक नहीं है. क्योंकि अटलजी स्वयं में प्रतिभा थे. बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व के मालिक थे.

उनका बचपन उनका जीवन बटेश्वर में यमुना नदी की गोद में ही बीता, वहां बड़े हुए उनका लालन-पालन हुआ. जिस यमुना को वह पूजते रहे. अब उस यमुना का नाम बदलकर अटल बिहारी बाजपेई एक्सप्रेसवे रख दिया जाएगा तो मैं समझता हूं अटलजी खुद इसे अपना अपमान समझेंगे. यह उनके लिए कोई भावांजलि नहीं होगी बल्कि उनका अपमान होगा.

सोच समझकर निर्णय ले सरकार

सरकार को सोच समझकर निर्णय लेने चाहिए शायद सरकार को यह नहीं पता यमुना नदी जो है वह सूर्य पुत्री है. यम की बहन है भगवान श्री कृष्ण की पटरानी है. विनाश काले विपरीत बुद्धि जब विनाश काल आता है तो इस तरह पूजा योग्य व्यवस्थाओं के नाम बदलना इनको पाप का भागीदारी बना देता है.

उन्होंने (प्रदीप माथुर) कहा कि मेरी धारणा यह है कि यह अटल जी का सम्मान नहीं है. भाजपा ने इस तरह से पूज्य यमुना नदी का अपमान किया है. जिस नदी के आचमन के लिए करोड़ों लोग दुनिया से आते हैं. इनसे यमुना मैया को साफ सुथरा तो रखा नहीं गया. इनके बड़े-बड़े नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए परंतु ब्रज वासियों को जोर का झटका धीरे से दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने डाला वोट, साधा बीजेपी पर निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.