मथुरा: पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. वह हर हालत में सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं. प्रदीप माथुर ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम सातवें आसमान पर हैं. मोदी सरकार को केवल चुनाव से मतलब है.
इसे भी पढ़े- सदन में गरजे योगी, कांग्रेस और 'आप' पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने जानकारी दी
मथुरा के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने कहा कि वर्तमान सरकार बिल्कुल निरंकुश हो चुकी है. तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की बात तो दूर पेट्रोल और डीजल के दाम भी सातवें आसमान पर हैं. दूध भी अब 100 लीटर प्रति रुपये में ही बिकेगा. इस बात से इत्तेफाक रखता हूं, क्योंकि मोदी जी और उनकी सरकार को आम आदमी से कोई लेना-देना नहीं है. उनको तो अपने इलेक्शन से मतलब है. उनका टारगेट है कि किस तरह से सत्ता हासिल करें और सत्ता पर कैसे का काबिज हों. यह उनका लोगों से वोट लेने का तरीका है और सत्ता में कैसे बने रहें यही उनकी सोच और कार्यप्रणाली है.
लोगों का रुझान कांग्रेस की तरफ
मथुरा में प्रियंका गांधी की रैली के बारे में बताया कि उसमें चुने हुए लोग आए थे. लोगों की जबरदस्त उपस्थिति रही थी. जनमानस भी उनकी पंचायत में सुनने के लिए पहुंचा. लोग उनकी बातों से बहुत प्रेरित हुए. अब लगता है कि लोगों का रुझान कांग्रेस की तरफ होने लगा है. ऐसा इसीलिए क्योंकि जनता को एहसास हो गया है कि कांग्रेस सरकार चलाना जानती है. वह तानाशाही तरीके से सरकार चला रहे हैं और जो मन में आता है, वह करते हैं.
कांग्रेस को दोबारा से किया जागृत
जिला पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के बारे में कमाल दिखाने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोग अपनी पार्टी को दोबारा से जागृत करने की कोशिश कर रहे हैं. उसमें हम काफी हद तक सफल भी हुए हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि पहले से बेहतर प्रदर्शन रहेगा.