मथुरा : अखिल भारतीय फिशरमैन कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक, छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव एवं विधायक कुंवर सिंह निषाद रविवार को वृंदावन आए. यहां समाज के लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पिछड़े वर्ग का विकास चाहती है. सपा, बसपा एवं भाजपा सरकारों ने निषाद समाज समेत पिछड़े वर्ग का वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया है. विकास के नाम पर उनके साथ धोखा किया गया.
जानकारी देते हुए राष्ट्रीय समन्वयक अखिल भारतीय फिशरमैन कांग्रेस कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि 2022 का चुनाव अपने आप में बहुत मायने रखता है. जब से उत्तर प्रदेश में फिशरमैन कांग्रेस का गठन हुआ है, तब से लगातार फिशरमैन कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने संगठन की मजबूती में लगे हैं. उनका कहना था माननीय प्रियंका जी, सोनिया जी और राहुल जी ने राष्ट्रीय समन्वयक बनाकर उन्हें उत्तर प्रदेश भेजा है. जिसके बाद से लगातार हम लोग क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं, सभाएं कर रहे हैं, समाज के लोगों से मिल रहे हैं. और निश्चित रूप से लोगों का प्यार भी मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि वे मछुआरा समाज के लोगों और अन्य समाज के लोग को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ रहे हैं. क्योंकि 31 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त मछुआरों को जो सरकार में लाभ मिला था, उसके बाद से 31 साल तक हम लोग अपने अधिकारों के लिए अपनी मांगों के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन चाहे सपा की सरकार हो बसपा की सरकार हो या भाजपा की सरकार हो, हमेशा मछुआरा समाज की अपेक्षा की है. लेकिन इस बार मछुआरा समाज पूरे जोश और ताकत के साथ इस समर में उतरेगी और विधानसभा में अपना प्रत्याशी बनाकर उतारेगी, और वो विजयी भी होंगे. उन्होंने यह भी कहा- इस बार प्रियंका जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बने, यह मछुआरा समाज की पहली प्राथमिकता होगी.
इसे भी पढ़ें- 5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे पीएम मोदी, न्यू इंडिया अर्बन कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
'भाजपा नहीं चाहती पिछड़े लोग चलाएं सत्ता'
उन्होंने कहा कि पंजाब की बात अलग है और मध्य प्रदेश की बात अलग है. भाजपा नहीं चाह रही है कोई पिछड़े वर्ग के लोग सरकार का नेतृत्व करें. आप लोग देख रहे हैं छत्तीसगढ़ में भी, जब से मुकेश बघेल की सरकार ने नेतृत्व किया है, 15 साल के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है, तो पूरे 90 में से 70 विधायक हमारे हैं. वह नहीं चाह रहे हैं कोई पिछड़े वर्ग के लोग सत्ता में रहे और शासन करें. लेकिन उनकी सोच निरर्थक और व्यर्थ जाएगी. जिस हिसाब से शीर्ष नेतृत्व ने मुकेश बघेल पर भरोसा किया है, उनके भरोसे का प्रतिफल है कि छत्तीसगढ़ कि जो सरकार नित नई योजना, नित नए आयाम का क्रियान्वयन कर रही है, इसके कारण भाजपा में बौखलाहट की स्थिति बनी हुई है. केवल भाजपा की सोची-समझी रणनीति है और बाकी कांग्रेस पार्टी में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है.