मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के गांव ब्योहई में ट्रैक्टर हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में ईंट, पत्थर, फरसे और गोलियां चलीं, जिसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति और दो बच्चों को गोली लगी, जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- मऊ: खूनी संघर्ष के बाद मौके पर पहुंची कमिश्नर, पीड़ित परिवार की मदद को दिये निर्देश
जानिए पूरा मामला
- मामला सुरीर थाना क्षेत्र के ब्योहई गांव का है.
- दो पक्षों में ट्रैक्टर हटाने को लेकर हुआ विवाद बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया.
- शिवराम अपने ट्रैक्टर को लेकर अपने प्लॉट में चल रहे काम के लिए जा रहा था.
- तभी रास्ते में गांव के ही रहने वाले देवों का ट्रैक्टर खड़ा हुआ था.
- शिवराम ने देवों से ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा, इसी बात के चलते देवों और शिवराम में कहासुनी हो गई.
- जिसके बाद देवों, सतीश, ब्रह्मजीत, इंद्रजीत और बंटी लाठी-डंडों के साथ आकर शिवराम पर हमला बोल दिया.
- सूचना मिलते ही शिवराम के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ.
- जिसमें देवों ने तकरीबन 30 राउंड फायरिंग की, इस दौरान छह वर्षीय देवेंद्र, आठ वर्षीय शैलेंद्र और 30 वर्षीय शिवराम को गोली लगी.
- घायलों को पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.