मथुरा: जनपद के फरह थाना क्षेत्र में स्थित मां की रसोई ढाबा (Maa Ki Rasoi Dhaba Mathura) पर उस समय हड़कंप मच गया. जब ढाबे पर काम करने वाले 45 वर्षीय कर्मचारी का ढाबे की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ मिला. मौके पर पहुंचे परिजनों में से एक छत के ऊपर से जा रही 33 हजार की विद्युत लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक कर्मचारी के परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर ही है.
क्या है पूरा मामला
जनपद आगरा के बोदला का रहने वाला राकेश (45) पिछले 6 महीने से जनपद के फरह थाना क्षेत्र में स्थित मां की रसोई ढाबे पर हलवाई का काम करता था. सोमवार रात अचानक से राकेश संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. मंगलवार सुबह जब ढाबा स्वामी और अन्य कर्मचारियों को जानकारी हुई कि राकेश का शव ढाबे की छत पर पड़ा हुआ है. उन्होंने देखा की ढाबे की छत के ऊपर से जा रही 33 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आने से राकेश की मौत हो गई है.
आनन-फानन में ढाबा संचालक ने पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंचे परिजन ढाबे की छत पर राकेश की शव को देखने पहुंचे तो इस दौरान एक परिजन विद्युत लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. जिस मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस दौरान मृतक राकेश की पत्नी शीला ने बताया कि उन्हे सूचना दी गई थी कि उनके पति को करंट लग गया है. बाकी, राकेश की मौत कैसे हुई इसके बारे में कुछ कह पाना संभव नहीं है. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम और घटना की जांच कराई जा रही है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि आखिर राकेश की मौत कैसे हुई. मामला अभी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
यह भी पढ़ें: युवक की करंट से मौत, शव को हाथों में ले जाने का वीडियो वायरल, जानिये क्या है सच्चाई