मथुराः रंगभरी एकादशी के साथ ही ब्रज के सभी मंदिरों में होली की शुरुआत हो जाती है. शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर में रंगों की होली शुरू हो गई. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में जमकर होली खेली. बांके बिहारी मंदिर में सुबह से ही रंग-गुलाल उड़ने शुरू हो गए. वहीं, भारी संख्या में श्रद्धालु मथुरा के मंदिरों में होली खेलने के लिए पहुंचे.
मंदिरों में रंगों की होली की शुरुआतः वर्ष की सबसे बड़ी एकादशी को रंगभरी एकादशी के रूप में जाना जाता है. इस दिन से ही ब्रज के मंदिरों में रंगों से होली की शुरुआत हो जाती है. शुक्रवार को वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी को गुलाल रंग लगाकर मंदिर परिसर में जमकर होली खेली गई. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने भी होली का आनंद लिया और होली के रसिया गीतों पर थिरकते हुए नजर आए.
मंदिरों में होलीः वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, दामोदर मंदिर और राधा रमण मंदिर, मथुरा श्री कृष्ण जन्म स्थान और द्वारकाधीश मंदिर में होली की शुरुआत के साथ ही रंगभरी एकादशी के उपलक्ष में वृंदावन में परिक्रमा भी लगाई जाती है. परिक्रमा लगाने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. वृंदावन परिसर को 4 जोन और 7 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्थाएं सुगम की गई है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए सादा कपड़ों में भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Chief Minister Yogi Adityanath : त्यौहारों को लेकर सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक, अफसरों को दिए यह निर्देश