ETV Bharat / state

दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक महिला की मौत, दो लोग घायल - collision between two bikes in mathura

मथुरा में दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मथुरा में सड़क हादसा

मथुरा में सड़क हादसा
मथुरा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 2:20 PM IST

मथुरा : जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा राल रोड पर दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ही मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार में थी और दोनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.


बताया जा रहा है कि, झुलेंहदी गांव की रहने वाली भगवान देवी अपने परिजन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही वह वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत राल छटीकरा रोड पर पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने भगवान देवी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : Raigad Landslide : 35 लोगों की मौत, 50-60 लोगों के फंसने की आशंका, रेस्क्यू जारी

नहीं थम रही सड़क हादसे
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

मथुरा : जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा राल रोड पर दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ही मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार में थी और दोनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.


बताया जा रहा है कि, झुलेंहदी गांव की रहने वाली भगवान देवी अपने परिजन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही वह वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत राल छटीकरा रोड पर पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने भगवान देवी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : Raigad Landslide : 35 लोगों की मौत, 50-60 लोगों के फंसने की आशंका, रेस्क्यू जारी

नहीं थम रही सड़क हादसे
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.